ETV Bharat / business

क्रेडिट स्कोर निगेटिव हो गया है, तो इन टिप्स के जरिए बढ़ाए अपना नंबर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 10:02 AM IST

Credit score
क्रेडिट स्कोर

किसी भी तरह का लोन या क्रेडिट कार्ड लेने के लिए क्रेडिट स्कोर बहुत महत्त्व रखता है. ऐसे में इसको पॉजिटिव रखना बहुत जरूरी हो जाता है. अगर आप लोन लेने को सोच रहे हैं तो ऐसे क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...(car loan in banks, rate of interest for car loan, credit score, Credit Card, Home Loan, Improve Your Credit score)

नई दिल्ली: आज के समय में क्रेडिट स्कोर बहुत ही ज्यादा मायने रखता है. अच्छे क्रेडिट स्कोर के बीना आप इएमआई पर कुछ भी नहीं ले सकते. क्रेडिट स्कोर के बिना घर, कार या कोई भी और सामान लेना मुश्किल हो जाता है. क्रेडिट स्कोर को मजबूत रखने के लिए आपको टाइम से पेमेंट करना बहुत जरूरी होता है. क्रेडिट स्कोर से ये तय किया जाता है कि आपको लोन मिलेगा या नहीं और लोन कितना तक मिल सकता है. इसलिए क्रेडिट स्कोर लोन के लेने के लिए एक अहम भूमिका निभाता है. लोन या क्रेडिट कार्ड की ईएमआई टाइम पर चुकाकर आप अच्छा क्रेडिट स्कोर बना सकते हैं.

Credit score
क्रेडिट स्कोर

क्रेडिट स्कोर बढ़ाना चाहते हैं तो अपनाएं ये आसान तरीके, तुरंत मिल जाएगा लोन और क्रेडिट कार्ड

  • अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए वित्तीय लेन-देन को मजबूत रखना बेहद जरूरी है. इसमें सबसे जरूरी आपका क्रेडिट स्कोर है. अगर आप अपना पेमेंट टाइम पर करते है तो आपका क्रेडिट स्कोर मजबूत हो जाता है. क्रेडिट स्कोर से ही बैंक और कोई भी वित्तीय संस्थाएं तय कर पाती है कि आपकी कर्ज लेने और चुकाने की क्षमता कितनी है.
  • आपको क्रेडिट स्कोर को बेहतर रखने के लिए बैंक या किसी नॉन बैंकिग फाइनेंशियल कंपनी से कर्ज लेने का कोशिश करना चाहिए. इस लोन को समय से भरने पर आपका क्रेडिट स्कोर मजबूत होने लगेगा. हमेशा प्रयास करें कि आपकी किस्त बाउंस न हो, अगर बाउंस होता है तो आपके क्रेडिट स्कोर पर निगेटिव असर पड़ता है.
  • बिजली से लेकर पानी तक का बिल समय से भरे. इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ता है. इससे पता चलता है कि आप वित्तीय जिम्मेदारियों के लिए सहज है. और इसका असर क्रेडिट स्कोर पर साफ दिखने लगेगा.
  • यदि आप रेंट के घर में रहते है तो किराया समय से भरें और हर महीने पेमेंट के रसीद लेना न भूले. इन रसीद का आप लोन लेते समय यूज कर सकते हैं.
  • अगर आप चाहते हैं कि आपको आसानी से लोन मिल जाए तो अच्छी सैलरी वाली लंबी नौकरी का रिकॉर्ड रखें, भले ही आपके पास दूसरे संपत्तियां और निवेश हो लेकिन, लोन देने वाला बैंक या एनबीएफसी आपकी नौकरी को बहुत महत्त्व देते हैं ताकि उनकी ईएमआई समय से आती रहे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.