ETV Bharat / business

Namo App पर Selfie भेजने से पहले जानिए कौन-कौन से हैं मेड इन इंडिया स्मार्ट फोन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 3:07 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 3:37 PM IST

pm modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में कहा कि Make In India को बढ़ावा देने के लिए Made In India Smart Phone से सेल्फी लेकर NamoApp पर सेंड करें. जिसके बाद लोगों के मन में Made In India Smart Phone को लेकर काफी सवाल उठने लगे हैं. इस खबर में पढ़िए कौन-कौन से Smart Phone मेड इन इंडिया हैं और देश में कहां-कहां है इसका प्लांट.( pm modi, Made In India Smart Phone, local for vocal, man ki baat episode 106, UPI Digital Payment System)

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो संबोधन कार्यकम मन की बात की. यह उनके कार्यक्रम का 106वां एपिसोड था. पीएम मोदी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी हमारे त्योहारों में हमारी प्राथमिकता हो वोकल फॉर लोकल और हम मिलकर उस सपने को पूरा करें. हमारा सपना है आत्मनिर्भर भारत. पीएम ने कहा कि आज भारत, दुनिया का बड़ा उत्पादन हब बन रहा है.

उन्होंने कहा कि कई बड़े ब्रांड यहीं अपने प्रोडक्ट को तैयार कर रहे हैं. अगर हम उन प्रोडक्ट को अपनाते हैं, तो, Make In India को बढ़ावा मिलता है, और, ये भी, लोकल के लिए वोकल ही होना है, और हां, ऐसे प्रोडक्ट को खरीदते समय हमारे देश की शान UPI Digital Payment System से payment करने के आग्रही बनें, जीवन में आदत डालें और उस प्रोडक्ट के साथ, या, उस कारीगर के साथ Selfie NamoApp पर मेरे साथ शेयर करें और वो भी Made In India Smart Phone से.

PM मोदी के इस बयान के बाद देश के लोगों में इस बात की खूब चर्चा हो रही है. क्या आप जानते हैं कि मार्केट में कौन सी Smart Phone कंपनियां हैं जो भारत में मैन्यूफैक्चरिंग कर रही हैं. हम ऑपको बता रहे हैं देश में Smart Phone तैयार करने वाली प्रमुख कंपनियों के बारे में...

MI Mobiles, Vivo Mobiles, Samsung Mobiles, OPPO Mobiles, Realme Mobiles, One Plus Mobiles, Motorola, Infinix Zero, Jio Mobiles, Nothing, Apple, Micromax Informatics, Iball, Carbon Mobiles, Lava, Celkon, Xolo कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो भारत में ही अपना प्रोडक्ट तैयार कर रही हैं.

Made In India Smart Phone
मेड इन इंडिया स्मार्ट फ़ोन
  • MI Mobiles- Xiaomi ने भारत में अपने स्मार्टफोन बनाने के लिए फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के साथ साझेदारी की है. फैक्ट्री श्री सिटी, आंध्र प्रदेश में स्थित है. वैश्विक स्तर पर Xiaomi के लिए भारत सबसे बड़े बाजारों में से एक है. कंपनी भारत में Redmi 2, Redmi Note, Redmi Note 3, Redmi 3s और Redmi 3s Prime जैसे डिवाइस असेंबल करती है.
  • Vivo Mobiles- वीवो एक चीनी कंपनी है जो स्मार्टफोन और अन्य उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है. वीवो का मैन्युफैक्चरिंग सेंटर भारत में है. वीवो के अधिकांश स्मार्टफोन चीन में निर्मित होते हैं. कंपनी ने स्थानीय बाजार पर ध्यान केंद्रित करने और आयात करों से बचने के लिए 2020 से भारत में स्मार्टफोन का निर्माण शुरू कर दिया है. वीवो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की Manufacturing कंपनी आईटी सिटी, ग्रेटर नोएडा में स्थित है.
    Made In India Smart Phone
    मेड इन इंडिया स्मार्ट फ़ोन
  • OPPO Mobiles- OPPO Mobiles India Private Limited एक भारतीय गैर-सरकारी कंपनी है. कंपनी उत्तर प्रदेश में स्थित भारत की सबसे बड़ी मोबाइल विनिर्माण इकाइयों में से एक का संचालन करती है. यहीं पर OPPO के साथी ब्रांड Realme Mobiles और One Plus Mobiles की भी Manufacturing की जाती है.
    Made In India Smart Phone
    मेड इन इंडिया स्मार्ट फ़ोन
  • Motorola- भारत में मोटोरोला Manufacturing कंपनी चेन्नई के पास श्रीपेरंबुदूर में स्थित है श्रीपेरंबुदूर स्थित Manufacturing कंपनी में लगभग 4,000 लोग काम करते हैं और इसकी क्षमता हर साल लगभग 12 मिलियन यूनिट का उत्पादन करने की है. बता दें, Motorola शुरू में एक अमेरिकी कंपनी थी लेकिन बाद में इसे लेनोवो को बेच दिया गया. लेनोवो एक चायनीज कंपनी है. इनमें से ज्यादातर फोन चीन में निर्मित होते हैं और भारत भेजे जाते हैं.
  • Infinix- यह SmartPhone भारत में सबसे ज्यादा बजट-अनुकूल स्मार्टफोन कंपनियों में से एक है. कंपनी अपने Trustable स्मार्टफोन से फेमस हुई है, बता दें ये फोन नोएडा स्थित ट्रांसन होल्डिंग्स फैक्ट्री से बनाई जाती है.
  • JIO SmartPhones- जियो फोन को भारत में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के द्वारा बनाया गया है. आंध्र प्रदेश के तिरुपति में इसका Manufacturing प्लांट लगाया गया है.
    Made In India Smart Phone
    मेड इन इंडिया स्मार्ट फ़ोन
  • Nothing SmartPhones- इस स्मार्टफोन की नींव लंदन स्थित कार्ल पेई ने रखी थी. जो वनप्लस के सह-संस्थापक के रूप में लोकप्रिय थे, Nothing एक चीनी ब्रांड है. इसे भारत में विनिर्माण किया जाता. इसकी कंपनी चेन्नई में है.
  • Apple Mobiles- अब भी भारत में iPhone का निर्माण किया जाता है. तमिलनाडु में iPhone निर्माता फॉक्सकॉन द्वारा चलाया जाने वाला ब्रांड Apple का प्लांट लगाया गया है.

ये भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने 'नमो एप' पर पांच चुनावी राज्यों के लोगों से मांगे सुझाव

7 करोड़ व्यापारियों को 'वोकल फॉर लोकल' का एंबेसडर बनने दें: कैट

Last Updated :Oct 29, 2023, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.