ETV Bharat / business

हीरो साइकल्स की बाजार हिस्सेदारी आर्थिक गतिविधियों में नरमी के बावजूद बढ़ी

author img

By

Published : Sep 19, 2019, 2:56 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:04 AM IST

हीरो साइकल्स की बाजार हिस्सेदारी आर्थिक गतिविधियों में नरमी के बावजूद बढ़ी

मुंजाल ने बुधवार को यहां लेक्ट्रो ई-साइकिल को पेश करने के दौरान कहा, "हमने विविध श्रेणियों में वृद्धि दर्ज की है. इसका मतलब है कि लोग विविध श्रेणियों में साइकिल खरीद रहे हैं. हमें आर्थिक नरमी की तपिश महसूस नहीं हुई."

बेंगलुरू: आर्थिक गतिविधियों में नरमी ने विभिन्न क्षेत्रों को प्रभावित किया है, विशेषकर वाहन क्षेत्र को लेकिन हीरो साइकल्स ने इसके बावजूद अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ायी है. यह बात फायरफॉक्स साइकल्स और हेक्सी के निदेशक आदित्य मुंजाल ने कही. फायरफॉक्स, हीरो साइकल्स का ही अंग है.

मुंजाल ने बुधवार को यहां लेक्ट्रो ई-साइकिल को पेश करने के दौरान कहा, "हमने विविध श्रेणियों में वृद्धि दर्ज की है. इसका मतलब है कि लोग विविध श्रेणियों में साइकिल खरीद रहे हैं. हमें आर्थिक नरमी की तपिश महसूस नहीं हुई."

ये भी पढ़ें- कोल इंडिया चालू वित्त वर्ष में देगी 7,000 लोगों को नौकरी

हालांकि मुंजाल ने माना कि आर्थिक नरमी ने चुनौतियां पेश की हैं लेकिन हीरो साइकल्स ने इस मुश्किल दौर में भी बढ़त दर्ज की है.

उन्होंने कहा कि हीरो साइकल्स, साइकिल बाजार की लगभग हर श्रेणियों में बाजार में शीर्ष हिस्सेदारी रखती है. कंपनी हर साल देशभर में करीब दो करोड़ साइकिल की बिक्री करती है.

मुंजाल ने कहा कि अब कंपनी का लक्ष्य ई-साइकिल बाजार में भी दबदबा बनाने का है.

उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य अगले पांच साल में ई-साइकिल बाजार की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना है."

Intro:Body:

हीरो साइकल्स की बाजार हिस्सेदारी आर्थिक गतिविधियों में नरमी के बावजूद बढ़ी

बेंगलुरू: आर्थिक गतिविधियों में नरमी ने विभिन्न क्षेत्रों को प्रभावित किया है, विशेषकर वाहन क्षेत्र को लेकिन हीरो साइकल्स ने इसके बावजूद अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ायी है. यह बात फायरफॉक्स साइकल्स और हेक्सी के निदेशक आदित्य मुंजाल ने कही. फायरफॉक्स, हीरो साइकल्स का ही अंग है.

मुंजाल ने बुधवार को यहां लेक्ट्रो ई-साइकिल को पेश करने के दौरान पीटीआई-भाषा से अलग से बातचीत में कहा, "हमने विविध श्रेणियों में वृद्धि दर्ज की है. इसका मतलब है कि लोग विविध श्रेणियों में साइकिल खरीद रहे हैं. हमें आर्थिक नरमी की तपिश महसूस नहीं हुई."

हालांकि मुंजाल ने माना कि आर्थिक नरमी ने चुनौतियां पेश की हैं लेकिन हीरो साइकल्स ने इस मुश्किल दौर में भी बढ़त दर्ज की है.

उन्होंने कहा कि हीरो साइकल्स, साइकिल बाजार की लगभग हर श्रेणियों में बाजार में शीर्ष हिस्सेदारी रखती है. कंपनी हर साल देशभर में करीब दो करोड़ साइकिल की बिक्री करती है.

मुंजाल ने कहा कि अब कंपनी का लक्ष्य ई-साइकिल बाजार में भी दबदबा बनाने का है.

उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य अगले पांच साल में ई-साइकिल बाजार की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना है."


Conclusion:
Last Updated :Oct 1, 2019, 5:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.