ETV Bharat / bharat

Weather Update: नॉर्थ से लेकर साउथ तक बारिश का कहर, हैदराबाद में मची तबाही, अलर्ट जारी

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Jul 27, 2023, 7:44 AM IST

जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण भारत में बारिश का कहर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Weather Forecast
Weather Forecast

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है. तो वहीं, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज पूर्वी मध्य भारत में बहुत भारी वर्षा की संभावना है. इसके साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आज भारी से बहुत भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है. वहीं, 28 से 30 जुलाई के बीच पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

  • अगले 3 दिन तक बारिश रहेगी और इन दिनों के लिए हमने ऑरेंज अलर्ट रखा है। शिमला, सोलन, बिलासपुर मंडी, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, ऊना ज़िलों में भारी बारिश होने की संभवना है। भूस्खलन, बादल फटने आदि की अभी भी संभावना है और धुंध भी रहेगी: सुरेंद्र पाल, IMD, शिमला pic.twitter.com/estvBW3mo9

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शिमला, सोलन, बिलासपुर मंडी, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, ऊना ज़िलों में भारी बारिश होने की संभवना है, भूस्खलन, बादल फटने आदि की अभी भी संभावना है और धुंध भी रहेगा. उधर, तेलंगाना के मुलुगु में मुत्याला धारा झरने के पास 40 से अधिक पर्यटक फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ टीम द्वारा बचाव अभियान जारी है.

आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे के बाद से 24 घंटों की अवधि के दौरान कम से कम पांच जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बुधवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि अनाकापल्ली जिले के नरसीपट्टनम और एलुरु जिले के नुजिवीडु में 12-12 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, एलुरु शहर में 11 सेमी तथा अल्लूरी सीतामराजू जिले के चिंतूर और कृष्णा जिले के मछलीपट्टनम में 10-10 सेमी बारिश दर्ज की गई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 24 घंटे की अवधि के दौरान 64.5 मिमी (6.45 सेमी) से 115.5 मिमी (11.5 सेमी) तक की बारिश को 'भारी बारिश' तथा इसी अवधि के दौरान 115.6 मिमी से 204.4 मिमी की बारिश को 'बहुत भारी बारिश' माना जाता है. विभाग ने बताया कि आंध्र प्रदेश के उत्तरी इलाके और ओडिशा के दक्षिणी तटों के पास पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बुधवार और बृहस्पतिवार को तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के कई इलाकों में मध्यम बारिश (24 घंटे की अवधि के भीतर 15.6 मिमी से 64.4 मिमी) होने की संभावना है.

विजयवाड़ा शहर और आसपास के गांवों में बुधवार को लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को एलुरु, एनटीआर, पलनाडु, गुंटूर और कृष्णा जिलों के कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश (24 घंटे की अवधि में 204.5 मिमी से अधिक) की संभावना व्यक्त की है. विभाग ने बृहस्पतिवार को प्रकाशम, बापटला, पश्चिम गोदावरी और अल्लूरी सीतारामाराजू जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है. वहीं, विभाग ने कोनसीमा, काकीनाडा, पूर्वी गोदावरी, कुरनूल, नंदयाल और अनंतपुर जिले में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग ने शुक्रवार को अल्लूरी सीतारामाराजू और एलुरु जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. विभाग ने पश्चिम-मध्य और निकटवर्ती उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में 45-55 किमी से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना के मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने यह भी सुझाव दिया कि अधिकारी बाढ़, भूस्खलन, पेड़ों के उखड़ने, फसल की क्षति और यातायात जैसी समस्याओं से बचने के उपाय करें.

  • #WATCH महाराष्ट्र: मुंबई में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ।

    वीडियो सायन सर्कल से है। pic.twitter.com/i10BrnTtOO

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई में भारी बारिश: मुंबई में बुधवार को भारी बारिश के कारण यातायात प्रभावित हुआ लेकिन कुछ देरी के साथ उपनगरीय रेल सेवाओं का परिचालन सामान्य रहा. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों के लिये 'ऑरेंज अलर्ट' चेतावनी जारी की है. विभाग ने इस दौरान कुछ इलाकों में बहुत भारी से भी भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

  • #WATCH हरियाणा: अंबाला में भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ। pic.twitter.com/fnmA3BCWpA

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-

बुधवार सुबह जारी दैनिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, "मौसम विभाग ने मुंबई और उपनगरों में भारी बारिश तथा अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. विभाग ने 24 घंटों में 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है." ऑरेंज अलर्ट के बीच मुंबई और उपनगरों में सुबह से भारी बारिश हो रही है. विभाग के मुताबिक, मुंबई में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे के बीच 61.19 मिमी बारिश हुई, जबकि इसी अवधि में पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 34.53 मिमी और 40.68 मिमी बारिश दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण मुंबई और उपनगरों में यातायात धीमा हो गया है, लेकिन लोकल ट्रेन और बेस्ट की बसें कुछ देरी के साथ सामान्य रूप से चल रही हैं.

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की गतिविधि: स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश संभावना है. विदर्भ, मराठवाड़ा, पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. उत्तर और मध्य राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार के कुछ हिस्सों और शेष उत्तर पूर्व भारत में हल्की से मध्यम हो सकती है.

(अतिरिक्त इनपुट, पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 27, 2023, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.