ETV Bharat / bharat

कैंचीधाम पहुंचे Virat Kohli और Anushka Sharma

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 11:31 AM IST

Updated : Nov 17, 2022, 3:21 PM IST

Etv Bharat
कैंचीधाम पहुंचे Virat Kohli और Anushka Sharma

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा बाबा नीम करौली धाम पहुंचे. इस दौरान दोनों ने धाम में पूजा अर्चना की. विराट और अनुष्का ने मंदिर समिति के लोगों के साथ फोटो खिंचवाई.

नैनीताल: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड दौरे पर हैं. बीते रोज कोहली हेलीकॉप्टर से भवाली के सैनिक स्कूल में हेलीपैड पर उतरे. जिसके बाद आज विराट कोहली बाबा नीम करौली के धाम पहुंचे. यहां विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बाबा नीम करौली धाम में पूजा अर्चना की. जिसके बाद उन्होंने बाबा के धाम में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

इस दौरान अनुष्का और विराट ने बाबा नीम करौली महाराज की आरती में प्रतिभाग कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. विराट और अनुष्का के मंदिर पहुंचने की सूचना पर उनके सैकड़ों प्रशंसक मंदिर के गेट के बाहर जमा हो गये. हालांकि अनुष्का और विराट बिना प्रशंसकों से मिले मुक्तेश्वर वापस चले गए. विराट और अनुष्का ने मंदिर समिति के लोगों के साथ फोटो खिंचवाई.

कैंचीधाम पहुंचे Virat Kohli और Anushka Sharma
पढे़ं- क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बेटी संग पहुंचे नैनीताल, खूबसूरत वादियों का करेंगे दीदार

बताते चलें कि बाबा नीम करौली महाराज के भक्तों में देश ही नहीं बल्कि विदेशी भक्त भी शामिल हैं. जिसमें अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का नाम भी जुड़ गया है. बाबा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब देश ही नहीं बल्कि विदेशी भक्त भी लाखों की संख्या में माथा टेकने हर साल नैनीताल के कैंची धाम पहुंचते हैं.

नैनीताल जिले में है नीम करौली बाबा का आश्रम: कैंची धाम उत्तराखंड में हिमालय की तलहटी में बसा एक छोटा सा आश्रम है. एकदम शांत, साफ-सुथरी जगह और हरियाली यहां मन मोह लेती है. समुद्र तल से 1400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नैनीताल-अल्मोड़ा मार्ग पर यह आश्रम धर्मावलंबियों के बीच कैंची धाम के रूप में लोकप्रिय है. बाबा नीम करोली महाराज जी के समर्पण में यह आश्रम बनाया गया है. हिंदू आध्यात्मिक गुरु के रूप में पूजे जाने वाले बाबा नीम करौली हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त थे. उनको मानने वाले उन्हें हनुमान जी का ही अवतार मानते हैं.

1964 में बना आश्रम: नीम करौली या नीब करौरी बाबा ​की गिनती 20वीं सदी के महान संतों में की जाती है. उनका जन्म उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव में हुआ था. नैनीताल, भवाली से 7 किलोमीटर दूर कैंची धाम आश्रम की स्थापना बाबा ने 1964 में की थी.

मार्ग जुकरबर्ग भी हैं नीम करौली बाबा के भक्त: 1961 में वे यहां पहली बार पहुंचे थे और अपने एक मित्र पूर्णानंद के साथ आश्रम बनाने का विचार किया था. केवल उत्तराखंड में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बाबा के चमत्कारों की चर्चा होती है. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बाबा के बारे में चर्चा कर चुके हैं.

बाबा के चमत्कारों की चर्चा होती है: बाबा नीम करौली के इस धाम को लेकर कई तरह के चमत्कारिक किस्से बताए जाते हैं. एक जनश्रुति ये है कि भंडारे के दौरान एक बार घी की कमी पड़ गई थी, तब बाबा के आदेश पर नीचे बह रही नदी से कनस्तर में जल भरकर लाया गया. प्रसाद के लिए जब इस्तेमाल किया गया तो जल घी में बदल चुका था. एक और जनश्रुति है कि बाबा ने कड़ी धूप में अपने एक भक्त के लिए बादल की छतरी बनाकर उसे मंजिल तक पहुंचाया था. बाबा के भक्त और जाने-माने लेखक रिचर्ड अल्बर्ट ने 'मिरेकल आफ लव' नाम से बाबा पर लिखी पुस्तक में उनके चमत्कारों का वर्णन किया है.

जून में होता है कैंची धाम का वार्षिक समारोह: उत्तराखंड स्थि​त कैंची धाम में जब जून में वार्षिक समारोह होता है तो उनके भक्तों की खूब भीड़ लगती है. कैंची धाम में न केवल भारत के विभिन्न राज्यों, बल्कि विदेशों से भी उनके अनुयायी यहां पहुंचते हैं. पीएम मोदी, हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया राबर्ट्स, एप्पल के फाउंडर स्टीव जाब्स और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग जैसी हस्तियां भी बाबा के भक्तों में शामिल हैं. ये लोग कैंची धाम आश्रम भी आ चुके हैं.

Last Updated :Nov 17, 2022, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.