ETV Bharat / bharat

UP MLC Election 2023: मुरादाबाद में सपा-बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े, संभल में पुलिस और मतदाता में झड़प

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Jan 30, 2023, 12:52 PM IST

etv bharat
UP Legislative Council Election UP MLC Election 2023 यूपी विधान परिषद चुनाव Voting for UP MLC Election यूपी विधान परिषद चुनाव का मतदान

UP MLC Election 2023: यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान (Voting for UP MLC Election) आज हो रहा है. 39 जिलों में मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये हैं. तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6.32 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वहीं वहीं दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 53.92 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुरादाबाद में सपा-बीजेपी कार्यकर्ता भिड़ गये. वहीं संभल में पुलिस और मतदाता में झड़प हुई.

यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान

UP MLC Election 2023: यूपी विधान परिषद (UP Legislative Council Election ) की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए मतदान आज हो रहा है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि 39 जिलों में मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 44 प्रत्याशी और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 19 प्रत्याशी मैदान में हैं. दो फरवरी को मतगणना बरेली, झांसी, गोरखपुर एवं कानपुर में सुबह आठ बजे से होगी.

संभल में बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव के दौरान पुलिस और मतदाताओं के बीच तीखी झड़प देखने को मिली. संभल सदर तहसील में मतदाता वोटिंग के दौरान मोबाइल से वीडियो बना रहा था. इसको लेकर पुलिसकर्मी ने विरोध किया. इसके बाद पुलिस और मतदाता में झड़प हुई. वहीं मुरादाबाद में सपा-बीजेपी कार्यकर्ता भिड़ गये थे.

तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6.32 लाख मतदाता मताधिकार (Voting for UP MLC Election) का प्रयोग करेंगे. जिनमें 3.93 लाख पुरुष एवं 2.39 लाख महिला मतदाता हैं. इसके लिए 826 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. वहीं दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 53.92 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 35 हजार से अधिक पुरुष एवं 18 हजार से अधिक महिला मतदाता हैं.

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 238 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं. इसके अतिरिक्त 594 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 234 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. सभी मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है.

इन जिलों में हो हुआ मतदान: प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदांयू, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी तथा अंबेडकरनगर में मतदान हुआ.

खंड स्नातक की तीनों सीटों पर भाजपा का कब्जा है. लेकिन शिक्षक की दो सीटें शिक्षक गुट के पास हैं. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि खंड स्नातक की बरेली-मुरादाबाद सीट पर जय पाल सिंह व्यस्त, कानपुर-उन्नाव सीट पर अरुण पाठक और गोरखपुर-फैजाबाद सीट पर देवेंद्र प्रताप सिंह भाजपा उम्मीदवार बनाए गए है. जबकि शिक्षक विधायक के लिए कानपुर-उन्नाव सीट पर वेणु रंजन भदौरिया और झांसी-प्रयागराज सीट पर डॉ बाबू लाल तिवारी भाजपा उम्मीदवार बनाए गए हैं. सभी जीतकर सदन जाएंगे.

सपा के अवधेश मिश्र ने बताया कि गोरखपुर-‌फैजाबाद सीट पर करुणाकांत मौर्य, मुरादाबाद-बरेली सीट पर शिव प्रताप सिंह और कानपुर-उन्नाव सीट पर कमलेश यादव सपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं. शिक्षक विधायक के लिए प्रयागराज-झांसी सीट पर एसपी सिंह और कानपुर-उन्नाव सीट पर प्रियंका को सपा उम्मीदवार बना रखा है.

ये भी पढ़ें- U19W T20 World Cup 2023 : अर्चना देवी को क्रिकेटर बनाने वाली ‘डायन’ मां की कहानी

Last Updated :Jan 30, 2023, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.