ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का तंज, बोले- महाराष्ट्र में भी हो रहा है 'खेला'

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 5:22 PM IST

Union
Union

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगने बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है. भाजपा ने इस मामले में उद्धव सरकार पर जमकर आरोप लगाए हैं. इसी क्रम में मंगलवार को केद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने भी महाराष्ट्र सरकार को घेरा और कहा कि यहां भी खेला हो रहा है.

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली में कहा कि महाराष्ट्र में भी एक 'खेला' हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ महाराष्ट्र एटीएस की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी है, जहां केवल एक बयान दिया गया और कोई भी सवाल नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो हो रहा है, वह 'विकास' नहीं है, यह 'वसूली' है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र का शो कौन चला रहा है? क्या यह सरकार महाराष्ट्र के इतिहास में सबसे अधिक उलझन में है? इस वसूली 'अघाडी' की राजनीतिक दिशा क्या है? उन्होंने कहा कि शरद पवार को राजनीतिक विश्वसनीयता हासिल है, लेकिन वह किस मजबूरी के तहत अनिल देशमुख को बचा रहे हैं, वह समझ से परे है.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ली चुटकी

यह भी पढ़ें-परमबीर-देशमुख प्रकरण में फडणवीस आक्रामक, कहा- पवार को नहीं मिली सही जानकारी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद ही शरद पवार की विश्वसनीयता बहाल हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.