ETV Bharat / bharat

लालू को नित्यानंद की चुनौती, 'मेरे खिलाफ उजियारपुर से लड़वा लें अपने परिवार को, जो हारेगा वो संन्यास ले लेगा'

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 11:46 AM IST

Updated : Nov 15, 2023, 12:08 PM IST

लालू को नित्यानंद की चुनौती
लालू को नित्यानंद की चुनौती

Nityanand Rai challenge To Lalu Yadav: यदुवंशियों को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और लालू प्रसाद यादव के बीच आमने-सामने की लड़ाई छिड़ गई है. नित्यानंद राय ने यदुवंशी सम्मेलन किया तो लालू प्रसाद यादव आग बबूला हो गए और नित्यानंद राय पर चौतरफा हमला बोला. अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने भी लालू परिवार को आर-पार की लड़ाई के लिए चुनौती दे डाली.

नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

पटनाः माय समीकरण लालू प्रसाद यादव की ताकत मानी जाती है और इसी की बदौलत लंबे समय तक लालू सत्ता की सीढ़ियां चढ़ते रहे, लेकिन अब भाजपा की नजर यादव वोट बैंक पर है, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यदुवंशी सम्मेलन कर लालू प्रसाद यादव के वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश की है. इस सम्मेलन के बाद लालू यादव ने जिस तरह से बीजेपी पर हमला बोला है उसके जवाब में अब नित्यानंद राय ने लालू परिवार को उजियारपुर से चुनावी मैदान में उतारने और जीत कर दिखाने की बात कर दी है.

"मैं चुनौती के लिए तैयार हूं और चुनौती दे भी रहा हूं. लालू जी से प्रार्थना और आग्रह है कि आप अपने परिवार से किसी को भी उजियारपुर से चुनाव लड़ने के लिए भेज दीजिए. अगर मैं हार गया तो बिहार की चुनावी राजनीति से संन्यास ले लूंगा और भाजपा का बूथ अध्यक्ष बनकर जीवन भर काम करूंगा. अगर आपके परिवार का सदस्य पराजित हो गया तो आप बिहार की राजनीति से संन्यास ले लीजिएगा, मेरी चुनौती और विनती को स्वीकार करिये"- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

'आरजेडी में आने का मुझ पर दबाव बनाया': गृह राज्य मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने कई बार राष्ट्रीय जनता दल में आने के लिए मुझ पर दबाव बनाया था. कई मुकदमे भी कराए थे, लेकिन मैंने कभी भी बीजेपी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि मैं जेल में रह जाऊंगा लेकिन भाजपा की सदस्यता नहीं छोडूंगा. कृष्ण और कंस की लड़ाई को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि जो सत्य के रास्ते पर चल रहा है, वही कृष्ण का वंशज हो सकता है. जो भ्रष्टाचार परिवारवाद और अवैध तरीके से धन संपत्ति अर्जित करने के रास्ते पर चल रहा है वही कंस का वंशज है. गृह राज्य मंत्री ने दावा किया कि बड़ी संख्या में यादव जाति के लोग भाजपा की ओर मुखातिब है और आने वाले दिनों में ये सिलसिला बढ़ने वाला है.

लालू ने नित्यानंद राय को लेकर क्या बोला?: दरअसल, मंगलवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर बीजेपी की ओर से यदुवंशी मिलन समारोह आयोजित करने पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने कहा, 'मेरा तेजप्रताप अगर चुनाव में तुम्हारे खिलाफ खड़े हुए तो तुम्हारी जमानत जब्त हो जाएगी'

"बड़ी को नहीं तो क्या उसकी बीवी को सीएम बनाते'?: इसके साथ ही लालू ने राबड़ी देवी को सीएम बनाने के फैसले पर कहा, 'नित्यानंद राय क्या थे पहले, सब जानते हैं. पहले उसने राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने के लिए अप्रोच किया था. आज कहता है कि राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया. हम राबड़ी देवी को नहीं बनाते तो क्या उसकी बीवी को बना देते"- लालू यादव, आरजेडी प्रमुख

21000 यादवों ने ली भाजपा की सदस्यताः आपको बता दें की राजधानी पटना के बापू सभागार में भारतीय जनता पार्टी की ओर से गोवर्धन महोत्सव के मौके पर यदुवंशी सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सम्मेलन में 21000 यादव जाति के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. बिहार के तमाम जिलों से आए यदुवंशियों ने पार्टी की सदस्यता ली तो लालू प्रसाद यादव बिफर पड़े. राजद अध्यक्ष ने नित्यानंद राय पर कई गंभीर आरोप लगाए. अब नित्यानंद राय ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव को वो सीधे-सीधे चुनौती देता हैं कि अपने परिवार के किसी भी सदस्य को वह उजियारपुर से चुनाव मैदान में उतार लें. अगर मैं चुनाव हार जाऊंगा तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा और वो हारे तो वो भी राजनीति से संन्यास लेंगे.

ये भी पढ़ेंः

Lalu Yadav: 'नरेंद्र मोदी-नरेंद्र मोदी', बोले लालू यादव- 'तेज प्रताप को खड़ा कर देंगे तो तुम्हारा जमानत जब्त हो जाएगा'

Govardhan Mahotsav : 'अब राम और कृष्ण दोनों भाजपा के साथ', यदुवंशी सम्मेलन में बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

Govardhan Mahotsav : 'गोवर्धन महोत्सव' के बहाने यादव वोटर्स पर BJP की नजर, आज बापू सभागार में कार्यक्रम

Last Updated :Nov 15, 2023, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.