ETV Bharat / bharat

दुल्हनिया लेकर घर पहुंचे ढाई फीट के अजीम, बताई नयी ख्वाहिश

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 8:13 AM IST

Updated : Nov 4, 2022, 8:27 AM IST

यूपी के शामली के कैराना में ढाई फीट कद के अजीम मंसूरी की शादी की दुआ कुबूल हो चुकी है. वह हापुड़ से 3 फीट की दुल्हनिया लेकर अपने घर पहुंच गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat दुल्हनिया लेकर घर पहुंचे ढाई फीट के अजीम

शामली: जिले के कैराना के रहने वाले ढाई फीट (30 इंच) कद के अजीम मंसूरी की शादी की हसरतें पूरी हो गई है. उन्होंने हापुड़ की तीन फीट कद की बुशरा को अपना जीवनसाथी बनाया है. अजीम मंसूरी कहते हैं कि शादी के बाद वह और उसका परिवार बेहद खुश है. वह हनीमून पर न जाकर इबादत करने मक्का शरीफ जाएंगे. इसके अलावा बीवी (पत्नी) की हर ख्वाहिश पूरी करेंगे.

मीडिया से रूबरू होते ढाई फीट के अजीम मंसूरी

कौन हैं अजीम मंसूरी?
दरअसल, शामली जिले के कैराना के मोहल्ला जोड़वा कुआं के रहने वाले हाजी नसीम मंसूरी के ढाई फीट (30 इंच) बेटे अजीम मंसूरी अपनी शादी की तमन्नाओं को लेकर काफी परेशान थे. वह पुलिस-थानों से लेकर नेताओं के दरबार तक पहुंच चुके थे. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी उन्होंने शादी की फरियाद लगाई थी. अजीम ने परिजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देने के साथ ही शादी के लिए तमाम प्रयास किए. साल 2019 में सुर्खियों में वह मीडिया की सुर्खियों में आए थे. सोशल मीडिया पर उनके प्रशसंकों की संख्या भी खासी बताई जाती है. उनका रिश्ता साल अप्रैल 2021 में हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा की रहने वाली बुशरा से तय हुआ था. बुशरा की लंबाई 3 फीट की है.

हापुड़ में कुबूल हुआ निकाह, घर लेकर पहुंचे दुल्हन
अजीम मंसूरी बुधवार को बारात लेकर हापुड़ के लिए रवाना हुए थे. दूल्हा बने अजीम के सिर पर बंधा सेहरा, शेरवानी और फूलों से सजी खुलने वाली कार में खुशी का ठिकाना नहीं था. हापुड़ में अजीम मंसूरी ने बुशरा के साथ निकाह कुबूल किया. वहां शादी की रस्म पूरी करने के बाद देर रात अजीम दुल्हन लेकर कैराना अपने घर पहुंच गए. इससे पहले ही कोई व्यवधान न हो, इसलिए 2 किलोमीटर पहले ही गाड़ी बदल दी गई थी.

शादी से अजीम और परिवार खुश
दुल्हन के साथ अजीम के घर पहुंचने पर भीड़ जमा हो गई. इस दौरान जश्न भी मनाया गया. वहीं, घर पहुंचने पर अजीम और उनकी दुल्हन बुशरा को मां ने आशीर्वाद दिया. अजीम ने बताया कि उसे अपनी बीवी (पत्नी) पसंद आई है, जिससे वह बेहद खुश है. परिवार में भी खुशी का माहौल है.

हनीमून नहीं, बीवी के साथ जाऊंगा मक्का शरीफ: अजीम मंसूरी
गुरुवार को अजीम मंसूरी ने कहा कि उसकी शादी की ख्वाहिश पूरी हो चुकी है. रब ने उसकी जोड़ी हापुड़ में बनाई थी. अजीम ने कहा कि वह अपनी बीवी (पत्नी) को मुंह दिखाई की रस्म में सोने की अंगूठी देनी थी, लेकिन वो तैयार नहीं हुई. अंगूठी एक-दो दिन में तैयार होने के बाद वह अपनी बीवी को पहनाएंगे. अजीम ने कहा कि उनकी बीवी ने बी कॉम फाइनल कर रखी है. बीवी और पढ़ना चाहेगी, तो वह मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि उनका हनीमून का कोई प्लान नहीं है, बल्कि इसके बजाय शीघ्र मक्का शरीफ में जाकर इबादत करेंगे और उमरा करेंगे. जहां वह परिवार में सलामती और खुशहाली की दुआ करेंगे. अजीम ने फैमिली प्लानिंग के बारे में कहा कि जो अल्लाह ताला करेंगे, वो बेहतर होगा. इसके अलावा उन्होंने शादी के लिए मीडिया का विशेष रूप से धन्यवाद किया.

व्यवधान से बचने के लिए नहीं किया दावत-ए-वलीमा
अजीम मंसूरी के 75 वर्षीय दादा हाजी सलीम मंसूरी ने कहा कि पौते का निकाह हमारे सामने हो गया, वह बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं. बड़ी उम्र होने के चलते उनका आखिरी वक्त चल रहा है. जिंदगी के कुछ पता नहीं है. वह भी चाहते थे कि पौते का निकाह उनकी आंखों के सामने ही हो जाए. उन्होंने कहा कि अजीम की शादी की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है, जिसके प्रशंसकों की खासी तादाद है. परिवार की ओर से दावत-ए-वलीमा करने का इरादा था, लेकिन कोई व्यवधान उत्पन्न न हो जाए, इसलिए स्थगित कर दिया गया है.

अजीम मंसूरी के भाई नईम मंसूरी ने बताया कि उसने अपनी भाभी को मुंह दिखाई में एक चांदी का लॉकेट व अंगूठी दी है. नईम ने कहा कि भाभी ने बी कॉम की पढ़ाई कर रखी है. जबकि अजीम पढा-लिखा नहीं है. अब भाभी अजीम को भी टैलेंट देगी. इसके अलावा यदि भाभी और पढ़ाई करना चाहेगी, तो परिवार पूरी मदद करेगा.

दिनभर लगा रहा लोगों का तांता
हर कोई अजीम मंसूरी के साथ उनकी पत्नी बुशरा का दीदार करना चाहता है. गुरुवार को अजीम मंसूरी के आवास पर आसपास में रहने वाली महिलाएं और क्षेत्र के लोगों का तांता लगा रहा. हालांकि, अजीम की पत्नी के पास में किसी भी पुरूष को एंट्री नहीं दी गई. वहीं, लोगों ने अजीम को शादी की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा अजीम मंसूरी ने भी महमानों, प्रशंसकों व परिवार के लोगों को गले मिलकर शुभकामनाएं दी है.

इसे भी पढ़ें- आखिरकार ढाई फीट के अजीम की मुराद हुई पूरी, 3 फीट की दुल्हनिया ने निकाह किया कुबूल

Last Updated :Nov 4, 2022, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.