ETV Bharat / bharat

ट्विटर ने भारत में कर्मचारियों की छंटनी शुरू की

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 7:53 PM IST

Twitter
ट्विटर

ट्विटर ने भारत में कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है. बता दें कि एलन मस्क ने पिछले सप्ताह ट्विटर के सीईओ पराग के साथ सीएफओ और कुछ अन्य अधिकारियों को निकाल दिया था.

नई दिल्ली : ट्विटर ने वैश्विक स्तर पर कार्यबल में कमी करने की योजना के तहत भारत में कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है. दुनिया के सबसे धनी कारोबारी एलन मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल के साथ ही मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया था. उन्होंने ट्विटर का अधिग्रहण करने के तुरंत बाद ऐसा किया. इसके बाद शीर्ष प्रबंधन के कई लोगों ने इस्तीफा दिया.

मस्क ने अब कंपनी के वैश्विक कार्यबल को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू की है. ट्विटर इंडिया के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'छंटनी शुरू हो गई है. मेरे कुछ सहयोगियों को इस बारे में ईमेल से सूचना मिली है.' एक अन्य सूत्र ने कहा कि छंटनी ने भारतीय टीम के महत्वपूर्ण हिस्से को प्रभावित किया है. हालांकि, अभी छंटनी का पूरा ब्योरा नहीं मिला है. ट्विटर इंडिया ने इस संबंध में ईमेल के जरिये किए गए सवालों का जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं दिया था.

मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण से पहले ही इस तरह की चर्चा थी कि वह सोशल मीडिया कंपनी में कर्मचारियों की संख्या में कटौती करेंगे. कुछ खबरों में तो यहां तक कहा गया है कि वह कर्मचारियों की संख्या में 75 प्रतिशत की कमी करेंगे.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक भारत में करीब-करीब पूरे स्टाफ को हटा दिया गया है. इसके साथ ही पूरी क्यूरेशन टीम की छुट्टी कर दी गई है. यह टीम ट्विटर मोमेंट्स फीचर के लिए कंटेंट तैयार करने के साथ ही कम्युनिकेशंस, ग्लोबर कंटेंट पार्टनरशिप्स, सेल्स और एड रेवेन्यू, इंजीनियरिंग और प्रॉडक्ट टीमों पर भी गाज गिरी है. एक सूत्र ने कहा कि इन टीमों में पूरे या 50 फीसदी कर्मचारियों को निकाला गया है. ट्विटर से निकाले गए एक कर्मचारी ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए कुछ कर्मचारियों को रिटेन रखा गया है. ये लोग कंपनी के फुल टाइम रोल पर नहीं थे.

ये भी पढ़ें - ट्विटर में आज से कर्मचारियों की छंटनी शुरू होगी, ईमेल से मिलेगा नोटिस

(एक्सट्रा इनपुट-भाषा)

Last Updated :Nov 4, 2022, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.