ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 1:22 PM IST

TOP 10
बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दिल्ली, गुजरात में कोविड-19 संबंधी हालत हुए बदतर, केंद्र और राज्य सरकारें रिपोर्ट दें : न्यायालय

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुजरात जैसे स्थानों पर कोविड-19 संबंधी हालात बदतर हो गए हैं. इसके साथ ही न्यायालय ने केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को दो दिन के भीतर स्थिति रिपोर्ट पेश कर यह विस्तार से बताने को कहा है कि वर्तमान के कोरोना वायरस संबंधी हालत से निपटने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए हैं.

2. पीएम मोदी ने सांसदों के लिए बहुमंजिला फ्लैट का किया उद्घाटन

संसद सदस्यों के लिए बीडी मार्ग पर बहुमंजिला इमारत का निर्माण कराया गया है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया.

3. कर्नाटक: पोंजी घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री के घर पर CBI की छापेमारी

आईएमए पोंजी घोटाला मामले में गिरफ्तार कर्नाटक के पूर्व मंत्री रोशन बेग के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है. शिवाजी नगर से पूर्व विधायक बेग को अदालत के समक्ष पेश किया गया था. जिसके बाद उन्हें 14 न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

4. बिहार विस की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित, विधायकों को दिलायी गयी शपथ

आज से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिला रहे हैं. इसी सत्र में विधानसभा अध्यक्ष का भी चयन होना है.

5. अखंड भारत में यकीन रखते हैं, एक दिन कराची भी हिंदुस्‍तान में होगा: फडणवीस

'कराची स्‍वीट्स' मामले पर शिवसेना के पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कार्यकर्ता के बयान पर सफाई दे दी है. उन्होंने कहा कि इस बयान से पार्टी कोई इतेफाक नहीं रखती.

6. दिल्ली के बाद बिहार में भी कोरोना तेजी से पसार सकता है पांव!

बिहार में रिकवरी रेट को देख अपनी पीठ थपथपा रही सरकार को भी इस बात की समीक्षा करनी होगी कि उसकी आगे की तैयारी क्या है क्योंकि बीते एक माह में बिहार से जो तस्वीरें सामने आईं हैं, वो भयावह है. पढ़ें पूरी खबर...

7. खुशखबरी: अमेरिका में 12 दिसंबर से कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की होगी शुरुआत

अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी में उसकी साझेदार कंपनी बायोएनटेक ने उम्मीद जताई है कि अगले महीने एफडीए की बैठक के बाद कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.

8. दिल्ली में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, बेटे को चाकू से गोदा

दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता और आरटीआई कार्यकर्ता जुल्फिकार कुरैशी की गोली मारकर हत्या कर दी और उनके बेटे पर चाकू से हमला किया. पुलिस ने बेटे को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है.

9. असम: तरूण गोगोई की हालत बेहद नाजुक, कई अंगो ने काम करना किया बंद

देश में इस समय कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जहां आम आदमियों की जान जा रही है. वहीं, कई मंत्रियों को भी इससे जूझना पड़ रहा है. इस लिस्ट में नया नाम असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का भी जुड़ गया है.

10. G20 सम्मेलन: भारत करेगा 2023 में मेजबानी, पढ़ें खबर

G20 के सदस्य देशों के नेताओं के दो दिवसीय सम्मेलन के बाद अंतिम घोषणापत्र जारी किया गया. सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी भाग लिया. नेताओं ने यह घोषणा भी कि 2023 में G20 सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.