ETV Bharat / bharat

Debt on Himachal MLA: ये हैं हिमाचल के वो 10 नए विधायक जिनके ऊपर है सबसे अधिक कर्ज

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 5:27 PM IST

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि 25 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms, ADR) के अनुसार प्रदेश के सबसे अधिक कर्ज वाले 10 विधायकों की बात करें तो सभी कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं. सबसे अधिक कर्ज ऊना जिले के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्रसे कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह बबलू के ऊपर है. इस लिस्ट में और कौन-कौन विधायक हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Top 10 winning mlas with high liabilities in himachal
हिमाचल के नवनिर्वाचित विधायक जिनके ऊपर सबसे अधिक कर्ज.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई है. हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पदभार संभाल लिया है. इस साल भी हिमाचल विधानसभा चुनाव में रिवाज नहीं बदला. प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि 25 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की. वहीं, तीन निर्दलीय प्रत्याशी इस बार जीतने में कामयाब रहे. बता दें कि कांग्रेस के सभी 40 विधायक करोड़पति हैं. वहीं, भाजपा के 25 में से 22 विजयी विधायक करोड़पति हैं और बाकी 3 विधायक लखपति हैं. इसके अलावा तीनों निर्दलीय विधायक भी करोड़पति हैं. (Debt on Himachal MLA)

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms, ADR) के अनुसार इस साल कई ऐसे विधायक हैं, जिनके ऊपर सबसे अधिक देनदारी है यानी कर्ज है. अगर प्रदेश के सबसे अधिक कर्ज वाले 10 विधायकों की बात करें तो सभी कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं. आइए जानते हैं वो कौन से विधायक हैं, जिनके ऊपर सबके अधिक देनदारी है. (Top 10 winning candidates with high liabilities) (himachal assembly elections)

Top 10 winning mlas with high liabilities in himachal
अधिकतम कर्ज वाले विधायक.

सुदर्शन सिंह बबलू के ऊपर सबसे अधिक कर्ज: जिनके ऊपर सबसे अधिक कर्ज हैं, उनमें सबसे पहले नंबर पर ऊना जिले के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र (SC के लिए आरक्षित) से कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह बबलू हैं. सुदर्शन सिंह बबलू के पास 2 करोड़ 64 लाख से अधिक की संपत्ति है. वहीं, उनके ऊपर 10 करोड़ 35 लाख से अधिक की देनदारी है. (debt on Sudarshan Singh Babloo)

राम कुमार के ऊपर कर्ज: इस लिस्ट में दूसरे लंबर पर सोलन जिले के दून से कांग्रेस विधायक राम कुमार है. राम कुमार के पास 73 करोड़ 76 लाख से अधिक की संपत्ति है. वहीं, राम कुमार के पास 8 करोड़ 5 लाख से अधिक का कर्ज है.

आशीष बुटे के ऊपर कर्ज: इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कांगड़ा जिले के पालमपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल हैं. एडीआर के अनुसार आशीष बुटेल के पास 30 करोड़ 25 लाख से अधिक की संपत्ति है. आशीष बुटेल के ऊपर 7 करोड़ 64 लाख से अधिक का कर्ज है. (Winner Candidates Properties in Himachal) (HP Election Winning Candidates)

अनिरुद्ध सिंह के ऊपर है इतनी देनदारी: 68 नवनिर्वाचित विधायकों में जिनके ऊपर सबसे अधिक कर्ज हैं, उनमें शिमला जिले के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध सिंह चौथे नंबर पर हैं. अनिरुद्ध सिंह के पास 10 करोड़ 20 लाख से अधिक की संपत्ति है. वहीं, अनिरुद्ध सिंह के ऊपर 6 करोड़ 77 लाख से अधिक की देनदारी है.

आरएस बाली के ऊपर कर्ज: इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर कांगड़ा जिले के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरएस बाली हैं. एडीआर के अनुसार आर एस बाली के पास 92 करोड़ 36 लाख की संपत्ति है. वहीं, आरएस बाली पर 6 करोड़ 18 लाख से अधिक का कर्ज है. (debt on rs bali)

रवि ठाकुर के ऊपर कर्ज: प्रदेश में जिन विधायकों के ऊपर सबसे अधिक कर्ज है, उनमें लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर छठे नंबर पर हैं. रवि ठाकुर के पास 12 करोड़ 27 लाख से अधिक की संपत्ति है. वहीं, इनके ऊपर 4 करोड़ 14 लाख से अधिक की देनदारी है.

देविंदर कुमार पर देनदारी: इस लिस्ट में सातवें नंबर पर ऊना जिले के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक देविंदर कुमार हैं. दविंदर ठाकुर के पास 5 करोड़ 90 लाख से अधिक की संपत्ति है. वहीं, इनके ऊपर 4 करोड़ की देनदारी है.

नीरज नैय्यर पर देनदारी: इस लिस्ट में आठवें नंबर पर चंबा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज नैय्यर हैं. नीरज नैय्यर के पास 8 करोड़ 56 लाख से अधिक की संपत्ति है. वहीं, इनके ऊपर 3 करोड़ 98 लाख से अधिक का कर्ज है.

भवानी सिंह पठानिया पर देनदारी: इस लिस्ट में 9वें नंबर पर कांगड़ा जिले के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भवानी सिंह पठानिया हैं. भवानी सिंह पठानिया के पास 18 करोड़ 02 लाख से अधिक की संपत्ति है. वहीं, बीएस पठानिया के ऊपर 3 करोड़ 4 लाख से अधिक का कर्ज है.

सुंदर सिंह ठाकुर के ऊपर कर्ज: प्रदेश में जिन विधायकों के ऊपर सबसे अधिक कर्ज है, उनमें कुल्लू जिले के कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस सुंदर सिंह ठाकुर 10वें नंबर पर हैं. सुंदर सिंह ठाकुर के पास 24 करोड़ 28 लाख से अधिक की संपत्ति है. वहीं, सुंदर सिंह ठाकुर के ऊपर 2 करोड़ 43 लाख से अधिक का कर्ज है.

ये भी पढ़ें: करोड़पतियों की विधानसभा: 68 में से 65 विधायक धनकुबेर, कांग्रेस के सभी 40 करोड़पति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.