ETV Bharat / bharat

Tej Pratap Yadav Prediction : '2024 में नरेन्द्र मोदी की कुर्सी..' जानिए तेज प्रताप ने क्या की भविष्यवाणी

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 2:04 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 2:19 PM IST

विधानसभा से बाहर निकलते हुए एक बार फिर तेज प्रताप ने भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि 2024 में नरेंद्र मोदी की कुर्सी महागठबंधन की हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

तेज प्रताप का बयान

पटना : बिहार विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा है. बुधवार को सदन के अंदर कुर्सी तोड़ प्रदर्शन किया गया. भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया. विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद बाहर निकले वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप ने इसी पर अपनी भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा. मैं आज सदन में भविष्यवाणी करता हूं कि 2024 में नरेंद्र मोदी की कुर्सी महागठबंधन की हो जाएगी.

ये भी पढ़ें : Patna Opposition Meeting : '2024 में नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री, बैठक होगी सफल'.. तेज प्रताप

बीजेपी पर तेज प्रताप आग बबूला : मानसून सत्र के दौरान बीजेपी के विधायकों ने कई कुर्सियों को तोड़ दी. इस पर बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव आग बबूला हो गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के विधायक नीरज बबलू ने जो सदन के अंदर काम किया है. उसके ऊपर कार्रवाई की मांग करते हैं. कुर्सी उठाकर इस तरीके से पटकने के दृश्य को देश की जनता देख रही है. खास बिहार के लोग भी देख रहे हैं कि किस तरह का ये लोग काम कर रहे हैं.

"लोकतंत्र में सभी अपनी बात रखते हैं, लेकिन बात रखने का एक तरीका होता है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुर्सी तोड़ रहे थे. यह कोई तरीका नहीं होता. इसे पूरे बिहार के लोगों ने देखा है." - तेज प्रताप यादव, वन पर्यावरण मंत्री, बिहार

'भाजपाईयों ने दिखाया असली रूप': तेज प्रताप ने कहा कि भाजपाईयों ने सदन में अपना असली रूप दिखाया है, जो पूरे देश के लोगों ने देखा. इस तरह का प्रदर्शन शोभा नहीं देता है. इसका जवाब 2024 और 2025 में देश की जनता देगी. इस देश से बीजेपी का सुपड़ा साफ होना तय है. यह कोई रोक नहीं सकता.

हंगामें के बाद सदन स्थगित : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर हंगामा करने लगे. इसी दौरान बीजेपी विधायकों ने कुर्सियां भी उछाली. दरअसल, जब तेजस्वी यादव अपनी बात रखने के लिए खड़े हुए, तो इसी दौरान बीजेपी विधायकों ने कुर्सी उछाली और वेल में आकर नारेबाजी करने लगे. स्पीकर ने विपक्षी विधायकों को चेतावनी दी. इसके बाद हंगामा बढ़ता देख गुरुवार 11 बजे तक के लिए सदन स्थगित कर दिया गया.

Last Updated :Jul 12, 2023, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.