ETV Bharat / bharat

दिल्‍ली-हरियाणा पानी विवाद: SC का निगरानी समिति के गठन का आदेश

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 5:17 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने आज यमुना नदी के जल की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक समिति का गठन करने का आदेश दिया है. हरियाणा और दिल्ली जल विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट अब 30 अप्रैल को फिर से सुनवाई करेगा.

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज (सोमवार) यमुना नदी के जल की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक समिति का गठन करने का आदेश दिया है. समिति वज़ीराबाद प्लांट को दिए गए पानी की गुणवत्ता और सफ़ाई के साथ ही प्लांट के स्तर पर रिपोर्ट करेगी कि वज़ीराबाद और दो अन्य क्षेत्रों में पहुंचने से पहले पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में डायवर्ट किया जा रहा है या नहीं.

समिति की अध्यक्षता जल शक्ति मंत्रालय के सचिव करेंगे और इसमें जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव, डीपीसीबी के सदस्य, दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य, हरियाणा प्रदूषण बोर्ड के सदस्य और हरियाणा कृषि बोर्ड के सदस्य शामिल होंगे.

पढ़ें- गोकर्ण महाबलेश्वर मंदिर का प्रबंधन जस्टिस बीएन श्रीकृष्ण की निगरानी समिति देखेगी : सुप्रीम कोर्ट

न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की अगुवाई वाली पीठ ने हरियाणा के खिलाफ दिल्ली जल बोर्ड की याचिका पर अपना आदेश दिया और आरोप लगाया कि हरियाणा नदी में अमोनिया का स्तर बढ़ाने तथा दिल्ली को आपूर्ति में कटौती के लिए जिम्मेदार है.

सीनियर एडवोकेट विकास सिंह ने आज अदालत को बताया कि इस समय पानी की विशेष रूप से आवश्यकता होती है, जब लोग नवरात्रि और रमजान पर उपवास कर रहे हैं. सिंह ने कहा, हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करती नदी के बिंदु पल्ला में अमोनिया के स्तर की जांच की जा सकती है.

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेट इंडियन बस्टर्ड को बचाने के लिए दिया निर्देश, पढ़ें खबर

हरियाणा ने अदालत के समक्ष कहा कि अपर यमुना रिवर बोर्ड द्वारा 2017 में जब निरीक्षण किया गया था और प्रदूषकों के मामले में एनजीटी से संपर्क किया गया था, तब मुख्य सचिवों द्धारा इस मामले को सुलझाने का निर्णय लिया गया था. तब से अब तक जल का स्तर एक सामान है.

कॉर्ट ने कहा कि यह पता लगाना भी आवश्यक है कि दिल्ली और हरियाणा ने यमुना निगरानी समिति की सिफारिशों का अनुपालन किया है या नहीं, इस लेकर 30 अप्रैल को फिर से सुनवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.