ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की तस्वीर, जांच के आदेश

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 12:50 PM IST

6 नवंबर को आयोजित कर्नाटक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी 2022) के लिए उपस्थित हुए एक उम्मीदवार के हॉल टिकट पर बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन की तस्वीर छपी थी. एडमिट कार्ड का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

कर्नाटक : एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की तस्वीर, जांच के आदेश
कर्नाटक : एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की तस्वीर, जांच के आदेश

शिवमोगा (कर्नाटक): कर्नाटक में छह नवंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-2022) के एक अभ्यर्थी के हॉल टिकट पर बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की तस्वीर छपी हुई थी. एडमिट कार्ड का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. यह गड़बड़ रुद्रप्पा कॉलेज में तब सामने आयी जब एक अभ्यर्थी ने अभिनेत्री की तस्वीर वाला अपना हॉल टिकट दिखाया, जिसके बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य ने साइबर अपराध पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.

पढ़ें: देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश बने जस्टिस धनंजय वाई. चंद्रचूड़, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

पुलिस के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन भरते समय तस्वीर अपलोड होने के वक्त यह गड़बड़ी हुई होगी. अभ्यर्थी ने कहा कि उसने ऑनलाइन आवेदन नहीं भरा था बल्कि दूसरे लोगों को उसके लिए भरने को कहा था. शिक्षा विभाग ने एक बयान में कहा कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है, जिसके लिए 'यूजर आईडी और पासवर्ड' दिया जाता है जो खासतौर से अभ्यर्थी के पास ही होता है तथा कोई और इससे छेड़छाड़ नहीं कर सकता.

पढ़ें: झांसी में अपहरण के बाद चार दिन तक बंधक बनाकर नाबालिग लड़की से गैंग रेप

विभाग ने कहा कि उसकी परीक्षा के लिए हॉल टिकट बनाने में कोई भूमिका नहीं होती क्योंकि यह केवल अभ्यर्थी करता है. जन निर्देश विभाग ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि मीडिया इस मुद्दे पर जो भी दिखाए लेकिन इसमें विभाग की कोई भूमिका नहीं है. फिर भी हमने पुलिस से मामले की जांच करने तथा घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

पढ़ें: नेपाल में पिछले 24 घंटों में महसूस किये गये भूकंप के तीन झटके, 6 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.