ETV Bharat / bharat

शहीद CDS बिपिन रावत की याद में होगा सिक्स सिग्मा अवॉर्ड का आगाज

author img

By

Published : Mar 5, 2022, 3:39 PM IST

bipin rawatसीडीएस जनरल बिपिन रावत डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज  व अन्य
सीडीएस जनरल बिपिन रावत डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज व अन्य

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (bipin rawat) की याद में स्वास्थ्य प्रबंधन के क्षेत्र में भारत की नंबर वन और विश्व में दूसरा स्थान प्राप्त सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर 16 मार्च को सिक्स सिग्मा एक्सीलेंस अवॉर्ड और लीडरशिप समिट के पांचवें संस्करण का आयोजन करेगी. जनरल बिपिन रावत की याद में एक पुस्तक 'आर्म्ड फोर्सेज बुक ऑफ रिकॉर्ड' का विमोचन भी किया जाएगा.

रुद्रप्रयाग : भारत-पाक युद्ध (1971) की गोल्डन जुबली पर देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की याद में उनके जन्मदिवस पर 16 मार्च को सिक्स सिग्मा लीडरशिप समिट व सिक्स सिग्मा अवॉर्ड का आगाज किया जाएगा. साथ ही जरनल रावत की याद में एक पुस्तक आर्म्ड फोर्सेज बुक ऑफ रिकॉर्ड का विमोचन भी किया जाएगा.

स्वास्थ्य प्रबंधन के क्षेत्र में भारत की नंबर वन और विश्व में दूसरा स्थान प्राप्त सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर आगामी 16 मार्च को दिल्ली के एयरोसिटी स्थित पुलमैन होटल में सिक्स सिग्मा एक्सीलेंस अवॉर्ड और लीडरशिप समिट के पांचवें संस्करण का आयोजन करेगा. यह कोरोना के लंबे अंतराल के बाद होने वाला एशिया का सबसे बड़ा आयोजन होगा. इस समारोह में देश-विदेश के दो से ढाई हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे.

सेना प्रमुख जनरल मनोज नरवणे के साथ
सीडीएस जनरल बिपिन रावत डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज व अन्य

इस कार्यक्रम को दो भागों में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के प्रथम भाग में स्वास्थ्य क्षेत्र के विद्वान हेल्थकेयर के समक्ष बढ़ रही विभिन्न चुनौतियों पर मंथन करेंगे. दूसरे भाग में चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान और चुनौतियों का सामना करने वाले लीडर, परमवीर, फ्रंटलाइन स्टाफ, सेना के अधिकारियों, डॉक्टर, नर्स, समाज सेवकों और पैरामेडिकल में कार्य करने वालों को सिक्स सिग्मा अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज ने भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज नरवणे से उनके कार्यालय साउथ ब्लॉक में एक खास मुलाकात की और उन्हें सम्मानित भी किया. दोनों के बीच आपसी संबंधों को सुदृढ़ बनाने पर भी बातचीत हुई. सेनाध्यक्ष जनरल मनोज नरवणे संग विशेष मुलाकात के दौरान सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के सीईओ डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज ने उन्हें आइस ऐक्स पर झंडा लगा स्मृति चिन्ह भेंट किया. सिक्स सिग्मा के सीईओ डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज ने सेनाध्यक्ष जनरल मनोज नरवणे को सेना द्वारा विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद दिया.

पढ़ें: सीडीएस हेलीकॉप्टर हादसा : तकनीकी गड़बड़ी या साजिश से इनकार, खराब मौसम को माना गया मुख्य कारण

डॉ. भारद्वाज ने सेनाध्यक्ष जनरल मनोज नरवणे को बताया कि सेना ने प्रशिक्षण के दौरान सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल स्टाफ को हाई एल्टीट्यूड और माउंटेनियरिंग क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों में सहजता से कार्य करने का कड़ा अभ्यास कराया है. इससे पहले भी सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम इंडियन एयर फोर्स, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ और एनडीआरएफ के साथ संयुक्त अभ्यास कर चुकी है.

सेनाध्यक्ष जनरल मनोज नरवणे ने सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम के कार्यों को सराहा और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस इसी प्रकार से बढ़-चढ़कर पहाड़ी क्षेत्रों में कार्य करती रहे. सिक्स सिग्मा के वीर-वीरांगनाओं ने देश के प्रति असाधारण साहस, बहादुरी, जुनून, समर्पित सेवा भाव और प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है. हिमालय की ऊंची चोटियों पर निस्वार्थ रूप से किसी भी वर्ग, पंथ, नेता, धर्म या जाति इत्यादि की परवाह किए बिना उच्च शिखरों पर जोखिमों भरी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने मनोज नरवणे को सिक्स सिग्मा आर्मी ट्रेनिंग गुलमर्ग की फोटो अल्बम भी भेंट किया.

हाई ऐल्टिट्यूड में सेवाएं देते सिक्स सिग्मा के जवान: सिक्स सिग्मा देश की प्रमुख हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल फोर्स है. सिक्स सिग्मा के स्टाफ अपनी कड़ी ट्रेनिंग, मेडिकल रेस्क्यू और व्यावसायिक दक्षता के लिए जाने जाते हैं. साथ ही किसी भी हालात और चुनौती का मुकाबला करने के लिए हर समय तैयार रहते हैं. साल भर हिमालय की गोद में बर्फ से ढके इलाकों पर रहकर देश की मेडिकल सेवा करना इनका मूल कर्तव्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.