ETV Bharat / bharat

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का आरोप, दिल्ली पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब

author img

By

Published : Sep 2, 2021, 10:37 AM IST

Updated : Sep 2, 2021, 2:23 PM IST

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

रोहिणी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि वो फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ एक निवेशक के पैसे को पोर्न मूवी बनाने में इस्तेमाल करने के आरोपों पर एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करे.

नई दिल्ली: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि वो फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ एक निवेशक के पैसे को पोर्न मूवी बनाने में इस्तेमाल करने के आरोपों पर एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करे. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मानसी मलिक ने 9 नवंबर को अगली सुनवाई करने का आदेश दिया.

याचिका आर्टेक बिल्डर के पार्टनर विशाल गोयल ने दायर की है. इसमें कहा गया है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने एक साजिश के तहत अपनी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज का चमकदार चेहरा दिखाया और निवेश करने को कहा. याचिका में आरोप लगाया गया है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने कहा कि उनका एनिमेशन, गेमिंग, लाइसेंसिंग, टेक्नोलॉजी और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का बिजनेस है.

इसके साथ ही याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता ने लालच में आकर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी में 41 लाख रुपए का निवेश किया. लेकिन बाद में पता चला कि आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है और उसके पैसों को गंदी फिल्में बनाने में उपयोग किया. याचिकाकर्ता को इस फर्जीवाड़े की सूचना खबरों से मिली कि आरोपियों ने निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की है.

यह भी पढ़ें- बिग बॉस के पूर्व विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन

याचिका में आरोपियों के खिलाफ फर्जीवाड़ा और आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने का आदेश देने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- Pornography case: राज कुंद्रा केस में उलझी शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फिर किया पोस्ट

Last Updated :Sep 2, 2021, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.