ETV Bharat / bharat

छेड़छाड़ के आरोपी संत देव मुरारी बापू गिरफ्तार, सीएम योगी को लेकर कही बड़ी बात

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 3:53 PM IST

Case against three people including saint
संत देव मुरारी समेत 3 लोगों पर छेड़छाड़, चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज

मथुरा में एक महिला ने संत देव मुरारी बापू (sant dev murari bapu) और उनके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला ने गाली-गलौज, छेड़छाड़ करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस में मामला दर्ज होने से नाराज संत देव मुरारी बापू ने आत्महत्या करने की धमकी दी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

मथुरा : एक महिला द्वारा थाना वृंदावन में संत देव मुरारी बापू सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसके बाद बुधवार को संत देव मुरारी बापू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पुलिस के कई अधिकारियों पर फंसाने का आरोप लगाया है. वहीं, संत देव मुरारी बापू ने दोपहर 2:00 बजे प्रेस नोट जारी कर आत्महत्या करने की चेतावनी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देव मुरारी बापू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जब देव मुरारी बापू को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची तो उन्होंने हाई वोल्टेज ड्रामा किया.

क्षेत्राधिकारी सदर राम मोहन शर्मा ने बताया कि संत देव मुरारी बापू पर मारपीट और छींटाकशी के जो आरोप लगे हैं वह जांच के बाद ही पता चल पाएगा. संत देव ने पुलिस को भी टारगेट किया था. उन्होंने बताया कि संत देव से उन्होंने मंगलवार को अनुरोध किया था कि आप अपना पक्ष रखें, लेकिन ऐसा नहीं किया. संत देव मुरारी बापू को किसी ने टारगेट नहीं किया है. क्षेत्राधिकारी सदर राम मोहन शर्मा ने बताया कि देव मुरारी आत्महत्या की धमकी देते हुए घर अंदर घुसे थे. इस दौरान चाकू लेकर वह अपने हाथ की नस काटने का प्रयास कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने बापू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

संत देव मुरारी बापू को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

दरअसल, संत देव मुरारी सहित तीन लोगों पर जान से मारने की धमकी देने, अभद्र व्यवहार करने और अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए वृंदावन की रहने वाली एक महिला ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इसके बाद संत देव मुरारी बापू ने पुलिस द्वारा 6 दिसंबर को उनके कार्यक्रम को रोकने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था. वहीं, दोपहर में देव मुरारी बापू ने प्रेस नोट जारी कर आत्महत्या करने की धमकी थी.

संत देव मुरारी बापू ने जारी प्रेस नोट में लिखा है कि 'बड़े दुख के साथ सूचित कर रहा हूं कि मैं देव मुरारी बापू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास 1 दिसंबर 2021 को दोपहर 2:00 बजे अपने आवास आनंद वाटिका वृंदावन पर सभी मीडिया के सामने आत्महत्या करने जा रहा हूं. इसका कारण मेरे ऊपर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली वृंदावन में हमारी पड़ोसी महिला द्वारा छेड़खानी, फिरौती, मारने की धमकी आदि आरोप में 29 नवंबर को रात्रि को मुकदमा दर्ज किया गया है.'

ये है मामला

वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलोनी की निवासी महिला द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को वह अपने घर से स्कूटी लेकर कहीं जा रही थी. इस दौरान रास्ते में कॉलोनी में बनवाए गए स्पीड ब्रेकर पर वह गिर गई, तभी वहां खड़े संत देव मुरारी बापू ने उनका मजाक बनाया और भद्दी भद्दी बातें करने लगे. जिसे महिला ने अनसुना कर वहां से निकल गई. आरोप है कि बाद में संत देव मुरारी बापू निवासी आनंद वाटिका अपने साथ गौरव एवं सौरभ निवासी किशोरपुरा को लेकर महिला के घर पहुंचे और महिला के साथ छेड़छाड़ और गाली गलौज करने लगे.

महिला का आरोप है कि रुपये के लेनदेन के मामले में चल रहे मुकदमे को वापस लेने की धमकी गौरव, सौरभ ने दी. साथ ही जान से मारने और 10 लाख रुपये की चौथ भी मांगी. इस संबंध में महिला ने संत देव मुरारी बापू, गौरव एवं सौरभ के खिलाफ कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. पीड़ित महिला ने बताया कि 3 अक्टूबर 2021 को जब महिला शाम 4 बजे करीब अपनी स्कूटी से कहीं जा रही थी. इस दौरान देव मुरारी बापू निवासी आनंद वाटिका ने अपने घर के आगे ऊंचे ब्रेकर बनवाए हैं. जिससे टकरा कर महिला गिर गई. इस दौरान वहां खड़े देव मुरारी बापू हंसने लगे. जिसपर महिला ने बापू से कहा कि उन्होंने गलत तरीके से ब्रेकर बनवाए हैं. इससे पहले भी कई बच्चे इस ब्रेकर से गिर चुके हैं. इतना सुनने पर बापू आग बबूला हो गए और अपशब्द कहते महिला को धक्का दिया. पीड़िता के मुताबिक देव मुरारी बापू लगातार अपशब्दों का प्रयोग करते रहे और गंदी-गंदी गालियां देते रहे. जिसके बाद महिला वहां से चली गई.

ये भी पढ़ें- भाजपा सांसद का आरोप, उद्धव सरकार सबको पक्का घर देने की मोदी सरकार की योजना पर उदासीन

महिला का आरोप है कि सौरभ और गौरव गौतम के पास उसके 35 लाख रुपये है. जिसका केस न्यायालय में चल रहा है. कुछ दिन पहले गौरव और सौरभ गौतम, देव मुरारी बापू के साथ और दो अन्य लोग महिला के घर आए और घर में घुसते ही गंदी-गंदी गालियां देते हुए अवैध हथियार निकाल कर कहा कि चुपचाप पैसे वाला केस वापस ले ले और 10 लाख रुपये दे नहीं तो यहींं तुझे काट कर जमीन में गाड़ दिया जाएगा. वहीं, देव मुरारी बापू ने कहा कि तुझे यहां पर रहना है तो 10 लाख रुपये देने होंगे नहीं तो तुझे जान से मार दिया जाएगा. यह कहकर वे सब चले गए.

Last Updated :Dec 1, 2021, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.