ETV Bharat / bharat

'अयोध्या राम मंदिर में कौन सी मूर्ति गर्भगृह में लगेगी ये तय संत करेंगे' : जन्मभूमि ट्रस्ट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 2, 2024, 4:32 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 5:09 PM IST

अयोध्या में तीन मूर्तिकारों की मूर्तियां तय हो गईं हैं. लेकिन कौन सी मूर्ति राम जन्मभूमि के गर्भगृह में स्थापित होगी इसको लेकर तय करने का अधिकार संतों के पास है. कामेश्वर चौपाल ने ये भी कहा कि जिन तीन मूर्तियों को राम मंदिर में स्थापित होना है वो बनकर तैयार हैं. तीनों मंदिर में लगेंगी लेकिन कौन कहां लगेगी इसको तय करने का अधिकार यहां आने वाले संतों के पास है. पढे़ं-

राम जन्मभूमि के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल का प्रहलाद जोशी के ट्वीट पर जवाब
राम जन्मभूमि के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल का प्रहलाद जोशी के ट्वीट पर जवाब

राम जन्मभूमि के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल का प्रहलाद जोशी के ट्वीट पर जवाब

पटना : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के ट्वीट के बाद यह माना जा रहा था कि कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज की मूर्ति को गर्भ गृह में लगाया जाएगा. लेकिन राम जन्मभूमि के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल के एक बयान के बाद असमंजस की स्थिति बन गई है. हालांकि उनके मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर में लगने वाली तीन मूर्तियों को तय कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन तीन मूर्तिकारों को मूर्ति बनाने का काम सौंपा गया था उन्होंने बेहतरीन मूर्ति बनाई है. गर्भ गृह में कौन सी मूर्ति लगेगी ये सब कुछ संतों पर निर्भर करेगा.

'संत फाइनल करेंगे कि कौन सी मूर्ति कहां लगेगी' : जब उनसे पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने ट्वीट कर कहा है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन कर लिया गया है, कर्नाटक के अरुण योगीराज की मूर्ति गर्भ गृह में सलेक्ट हुई है. इसको लेकर कामेश्वर चौपाल ने कहा है कि हमने मूर्ति के लिए देश में कोई स्पर्धा नहीं कराई थी. अगर कराते तो देश में एक से बढ़कर एक मूर्तिकार हैं, हमने कोई प्रतिस्पर्धा नहीं कराई. इसका अधिकार भी किसी को नहीं दिया गया.

''तीन मूर्तिकारों से भगवान राम की तीन मूर्तियां तैयार कराई गई हैं. मंदिर में तीन तलों पर तीन मूर्तियों की आवश्यकता भी है. तीनों मूर्तियों का आयुवर्ग एक ही है. गर्भगृह में कौन सी मूर्ति लगेगी, यह विषय हमने आचार्य लोगों पर छोड़ दिया है.'' - कामेश्वर चौपाल, राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्टी

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी का ट्वीट : मोदी सरकार में मंत्री प्रहलाद जोशी ने ट्वीट करके कहा था कि ''अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति के चयन को अंतिम रूप दे दिया गया है. देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज के द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी. हनुमान की भूमि कर्नाटक से रामलला के लिए यह एक महत्वपूर्ण सेवा है.''

22 जनवरी को राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा : रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को जन्मस्थान पर है. इस कार्यक्रम में देशभर के वीवीआईपी को आने का निमंत्रण है. सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस दिन कई अनुष्ठान भी होने हैं. पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. 'राम के आगमन' पर अयोध्या का कोना-कोना दमक रहा है. बता दें कामेश्वर चौपाल ही वह शख्स हैं जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन के दौरान पहली ईंट रखी थी.

  • "ಎಲ್ಲಿ ರಾಮನೋ ಅಲ್ಲಿ ಹನುಮನು"

    ಅಯೋಧ್ಯೆಯಲ್ಲಿ ಶ್ರೀರಾಮನ ಪ್ರಾಣ ಪ್ರತಿಷ್ಠಾಪನಾ ಕಾರ್ಯಕ್ಕೆ ವಿಗ್ರಹ ಆಯ್ಕೆ ಅಂತಿಮಗೊಂಡಿದೆ. ನಮ್ಮ ನಾಡಿನ ಹೆಸರಾಂತ ಶಿಲ್ಪಿ ನಮ್ಮ ಹೆಮ್ಮೆಯ ಶ್ರೀ @yogiraj_arun ಅವರು ಕೆತ್ತಿರುವ ಶ್ರೀರಾಮನ ವಿಗ್ರಹ ಪುಣ್ಯಭೂಮಿ ಅಯೋಧ್ಯೆಯಲ್ಲಿ ಪ್ರತಿಷ್ಠಾಪನೆಗೊಳ್ಳಲಿದೆ. ರಾಮ ಹನುಮರ ಅವಿನಾಭಾವ ಸಂಬಂಧಕ್ಕೆ ಇದು… pic.twitter.com/VQdxAbQw3Q

    — Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) January 1, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीतीश को न्योता देने पहुंचे कामेश्वर चौपाल : वहीं, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निमंत्रण के सवाल पर कामेश्वर चौपाल ने कहा कि "सोमवार को उनसे मिलने गए थे, लेकिन बिना सूचना के हम उनसे मिलने गए थे, इसलिए मुलाकात नहीं हो पाई. उन्हें एक पत्र भेजा गया है, मिलने का समय मिलेगा तो उन्हें जरूर आमंत्रित करेंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Jan 2, 2024, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.