ETV Bharat / state

इस्कॉन पटना का अयोध्या में 1 महीने का भव्य भंडारा कार्यक्रम, भेजे जा रहे 10 ट्रक कतरनी और सोनम चावल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 5:14 PM IST

Patna Iskon Temple: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पटना इस्कॉन मंदिर की तरफ से भी तैयारियां की गई है. इसको लेकर इस्कॉन मंदिर की तरफ से अयोध्या में एक महीने तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए 10 ट्रक कतरनी और सोनम चावल भेजा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

इस्कॉन मंदिर की अयोध्या राम मंदिर के लिए तैयारी
इस्कॉन मंदिर की अयोध्या राम मंदिर के लिए तैयारी

देखें वीडियो

पटना: 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. हिंदू धर्म की विभिन्न संस्थाओं की ओर से भगवान राम लला के गर्भगृह में विराजमान होने के अवसर पर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंटरनेशनल सोसायटी फॉर श्री कृष्ण कॉन्शसनेस यानी इस्कॉन की ओर से भी अयोध्या में काफी कुछ प्रबंध किया जा रहा है.

अयोध्या में इस्कॉन पटना की ओर से भंडारा: इसी को लेकर इस्कॉन पटना की ओर से 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद आगामी एक महीने तक भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए 10 ट्रक कतरनी और सोनम चावल से भरे बोरे अयोध्या भेजे जा रहे हैं. लगभग 1 महीने का भव्य भंडारा कार्यक्रम अयोध्या में इस्कॉन पटना की ओर से चलेगा.

1 महीने तक चलेगा भंडारा: इस्कॉन पटना के अध्यक्ष आचार्य कृष्ण कृपा दास ने बताया कि यह गौरव का क्षण है कि भगवान राम लला आगामी 22 जनवरी को अपने गर्भगृह में विराजमान होने जा रहे हैं. इसी को लेकर आगामी 24 जनवरी से 24 फरवरी तक अयोध्या में भगवान राम लाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद का प्रबंध भंडारे के रूप में सभी इस्कॉन की ओर से किया जाएगा. जिसको लेकर एक कमिटी बनाई गई है.

"यह खुशी की बात है कि भगवान राम के जन्मस्थान पर उनकी प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस मौके पर इस्कॉन की ओर से भी भक्तों के प्रसाद के लिए प्रबंध किए गए हैं. सभी जगह के इस्कॉन मिलकर भक्तों की सेवा में आगे आए हैं और एक कमेटी बनाई गई है जिसमें एक मेंबर मैं खुद हूं. एक महीने तक भंडारा चलेगा."- आचार्य कृष्ण कृपा दास, अध्यक्ष, पटना इस्कॉन

अयोध्या भेजा रहा कतरनी और चावल: बताया कि इसके लिए 10 ट्रक चावल और कतरनी इस्कॉन पटना की तरफ से बिहार से भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा इस्कॉन की ओर से 2 लाख श्रीमद्भगवत गीता प्रभु राम का दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को दिया जाएगा ताकि भगवान राम और कृष्ण के संदेश को जानते पढ़ते हुए उनकी आदर्श को अपने व्यक्तित्व में उतारें. इसके अलावा वह लोग भगवान राम और भगवान कृष्ण के कीर्तन करते हुए अयोध्या नगर की गली-गली घूमेंगे.

पढ़ें: Patna Mahavir Mandir: महावीर मंदिर में एक महीने में 1 लाख किलो नैवेद्यम की रिकार्ड बिक्री, चढ़ावा से 10 लाख रुपये रोज की कमाई

Last Updated : Jan 2, 2024, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.