ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: रॉबर्ट वाड्रा ने पहलवानों को दिया समर्थन, कहा- पहलवानों के मन की बात नहीं सुनी जा रही

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 2:34 PM IST

delhi news
रॉबर्ट वाड्रा ने पहलवानों को दिया समर्थन

जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी जंतर-मंतर पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि से कार्यक्रम का क्या फायदा, जब पहलवानों की मन की बात ही नहीं सुनी जा रही है.

रॉबर्ट वाड्रा ने पहलवानों को दिया समर्थन

नई दिल्लीः दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. पहलवानों ने साफ कर दिया है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वो यहां से नहीं जाएंगे. पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, हम डटे रहेंगे. इस बीच, पहलवानों को राजनीतिक दलों का लगातार समर्थन मिल रहा है. वहीं आज दोपहर पहलवानों को समर्थन देने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के प्रति एकजुटता दिखाई.

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि एक तरफ तो आज देश के प्रधानमंत्री मन की बात सुना रहे हैं, दूसरी तरफ इन पहलवानों की मन की बात क्यों नहीं सुन रहे हैं? क्या जरूरत है जो मन की बात कार्यक्रम को चलाकर दिखावा कर रहे हैं. बीजेपी सांसद ब्रृज भूषण शरण सिंह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. सरकार को उनके ऊपर दबाव डालना चाहिए कि वह अपने पद से इस्तीफा दे और एक न्यायिक जांच को सहयोग करें.

उन्होंने कहा कि अगर बृज भूषण शरण सिंह को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर लेती है, तो यहां पर पहलवान भी धरना प्रदर्शन खत्म कर देंगे. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद तो एफआईआर हुई है. पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर भी रॉबर्ट वाड्रा ने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का क्या फायदा, जब पहलवानों की मन की बात ही नहीं सुनी जा रही है. पूरे देश भर में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, दूसरी तरफ जो भारतीय पहलवान यहां पर धरना दे रहे हैं, उनके मन की बातों को सुना ही नहीं जा रहा है.

ये भी पढे़ंः Wrestlers Protest: पहलवानों का आठवें दिन भी प्रदर्शन जारी, समर्थन देने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

बता दें कि आज पहलवानों के प्रदर्शन को पूरा एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन अभी तक पहलवान न्याय की उम्मीद में धरने पर बैठे हुए हैं. पहलवानों की तरफ से भी साफ कह दिया गया है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती, उससे पहले कुछ मंजूर नहीं है. इतना ही नहीं पहलवानों का यह भी कहना है कि जब तक वह इस्तीफा नहीं दे देते, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा. हालांकि आज भारतीय पहलवानों के धरना प्रदर्शन का आठवां दिन है. हर रोज किसी न किसी राजनीतिक दल के नेता भी समर्थन देने के लिए वहां पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Mega PTM in Delhi: त्रिलोकपुरी के निगम स्कूल स्कूल पहुंची आतिशी, कहा- एमसीडी के स्कूलों में भी शिक्षा क्रांति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.