ETV Bharat / state

Mega PTM in Delhi: त्रिलोकपुरी के निगम स्कूल स्कूल पहुंची आतिशी, कहा- एमसीडी के स्कूलों में भी शिक्षा क्रांति

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 1:07 PM IST

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में रविवार को मेगा पीटीएम का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी कई स्कूलों का दौरा कर रही हैं. इसी क्रम में वह त्रिलोकपुरी स्थित नगर निगम का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान उन्हंने कहा कि आज दिल्ली के लिए ऐतिहासिक दिन है. दिल्ली के स्कूलों को हम वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

त्रिलोकपुरी स्थित निगम स्कूल पहुंची आतिशी

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार और एमसीडी के स्कूलों में रविवार को मेगा पीटीएम (पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग) का आयोजन किया जा रहा है. पीटीएम में शामिल होने के लिए पहुंचे अभिभावकों से मुलाकात करने के लिए दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी त्रिलोकपुरी इलाके की एक नगर निगम स्कूल में पहुंची. इस दौरान उनके साथ डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल, स्थानीय विधायक रोहित कुमार, पार्षद विजय कुमार और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान आतिशी ने अभिभावकों से बातचीत कर दिल्ली नगर निगम की शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली.

इस मौके पर आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है. आज दिल्ली की शिक्षा क्रांति की शुरुआत दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में भी हो गई है. दिल्ली नगर निगम चुनाव के वक्त मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि हम दिल्ली नगर निगम के स्कूलों को भी दिल्ली सरकार के स्कूलों की तर्ज पर वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाएंगे. आज से सभी प्रिंसिपल, शिक्षक और अभिभावक मिलकर इसकी शुरुआत की है.

आतिशी ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना है. स्कूलों में उन्हें अच्छी सुविधाएं मिले, स्कूल साफ-सुथरे हो. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि स्कूल के शिक्षक वर्ल्ड क्लास हो. हम चाहते हैं कि स्कूलों के शिक्षकों को वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग मिले. प्राइवेट स्कूलों के मनमानी पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो भी स्कूल मनमानी करेंगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: FIR में बृजभूषण शरण सिंह के साथ एक द्रोणाचार्य अवार्डी कोच का भी नाम, जल्द होगी पूछताछ

आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में बदलाव की बहुत जरूरत है. लोग चाहते हैं कि दिल्ली सरकार की स्कूलों की तर्ज पर नगर निगम स्कूलों में भी बड़ा बदलाव हो. दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने की जरूरत है. इस पर काम किया जा रहा है. जल्द बदलाव देखने को मिलेंगे और दिल्ली सरकार की स्कूलों की तरह नगर निगम स्कूलों का भी कायापलट होगा.

ये भी पढ़ेंः TMC सांसद का पीएम से सवाल, 'भाजपा के दरिदों से एथलीट बेटियों को क्यों नहीं बचाया जा सकता'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.