ETV Bharat / bharat

Road Safety World Series 2022: देहरादून में सचिन और युवराज मचाएंगे धूम, जानें कैसे और कितने में मिलेगा टिकट

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 10:22 AM IST

उत्तराखंड के देहरादून में आगामी 21 सितंबर से महाराणा प्रताप क्रिकेट स्टेडियम में Road Safety World Series 2022 के मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेने देहरादून पहुंचेंगे. Road Safety World Series के 6 मैच देहरादून में खेले जाएंगे. हालांकि, इस क्रिकेट महाकुंभ की शुरुआत 10 सितंबर को कानपुर से हो गई है. मैच की टिकट BookMyShow पर उपलब्ध है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादूनः रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज (Road Safety World Series 2022 ) का आगाज 10 सितंबर को यूपी के कानपुर से हो गया है. सीरीज में 8 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. वहीं, 21 सितंबर से देहरादून के महाराणा प्रताप क्रिकेट स्टेडियम (Maharana Pratap Cricket Stadium Dehradun) में क्रिकेट किंग सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सुरेश रैना समेत भारत के कई मशहूर क्रिकेटर अपने हाथ आजमाते नजर आएंगे.

10 सितंबर को कानपुर से शुरू हो चुकी इस सीरीज में टॉप 8 देशों की क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं. इन मैचों के टिकट बुक माय शो (BookMyShow) पर उपलब्ध हैं. बुक माय शो से टिकट बुक किए जा रहे हैं. यही नहीं, टिकटों की बुकिंग करते हुए आपको इसी सीरीज के अलग-अलग मैचों के टिकट अलग-अलग दाम में भी देखने को मिलेंगे.

दरअसल, वर्ल्ड रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज के तहत इंडिया लीजेंड्स टीम के मैचों के टिकट बाकी मैचों के मुकाबले काफी ज्यादा दाम में बुक माय शो टिकट डॉट कॉम (BookMyShowticket.com) पर उपलब्ध हैं. बता दें कि इसी सीरीज के अन्य मुकाबलों के टिकट काफी कम रेट में उपलब्ध हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेटरों के मैचों के टिकट अन्य टिकटों से 2 से 3 गुना ज्यादा हैं. इंडिया के मैचों के टिकट की शुरुआत हजार रुपए से हो रही है. जबकि जिस मैच में इंडिया की टीम नहीं खेल रही है, उस मैच के टिकट की शुरुआत 300 रुपए से हो रही है.
ये भी पढ़ेंः 10 सितंबर से क्रिकेट का महाकुंभ, Road Safety World Series के लिए देहरादून भी पहुंचेंगे दिग्गज

देहरादून के रायपुर स्थित 25 हजार लोगों की कैपेसिटी वाले महाराणा प्रताप क्रिकेट स्टेडियम में 21 सितंबर से 6 मैच खेले जाने हैं. इंडिया लेजेंड्स का 21 सितंबर को बांग्लादेश और इसके बाद 24 सितंबर को इंग्लैंड लेजेंड्स के साथ मैच होना है. इन दोनों मैच के टिकट हजार रुपए से शुरू हैं. देहरादून के क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस सीरीज के मैचों को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं तो वहीं 17 सितंबर से देहरादून में नेट सेशन शुरू हो जाएगा.

देहरादून में होने वाले मैच
21 सितंबर 2022 इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स, महाराणा प्रताप क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून शाम 7:30 PM
22 सितंबर 2022 वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स, महाराणा प्रताप क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून शाम 7:30 PM
23 सितंबर 2022 ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, महाराणा प्रताप क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून शाम 7:30 PM
24 सितंबर 2022 इंडिया लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स, महाराणा प्रताप क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून शाम 7:30 PM
25 सितंबर 2022 श्रीलंका लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स, महाराणा प्रताप क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून शाम 3:30 PM
25 सितंबर 2022 ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम वेस्ट इंडीज लीजेंड्स, महाराणा प्रताप क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून शाम 7:30 PM

भारतीय टीमः भारतीय लीजेंड्स टीम के कप्तान के रूप में सचिन तेंदुलकर दिखेंगे. भारतीय लीजेंट्स की टीम इस प्रकार है- सचिन तेंदुलकर (कप्तान), हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, प्रज्ञान ओझा, मनप्रीत गोनी, युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, राहुल शर्मा, विनय कुमार, एस बदरीनाथ, नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन और राजेश पवार.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.