ETV Bharat / bharat

राकेश टिकैत बोले- दिल्ली को ट्रैक्टर से दिक्कत क्यों है

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 8:10 PM IST

rakesh
rakesh

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के ट्रैक्टर के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज राकेश टिकैत ने कहा कि किसान के ट्रैक्टर से दिल्ली को दिक्कत क्यों है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : किसान के ट्रैक्टर से दिल्ली क्यों दहलती है. सियासी दल अपने काफिले में लग्जरी गाडियां लेकर चलते हैं तो किसान के ट्रैक्टर लेकर चलने से क्या दिक्कत है? दिल्ली की मखमली सड़कों पर किसान का ट्रैक्टर दौड़ता रहेगा. दरअसल यह इसलिए भी जरूरी है कि दिल्ली किसानों को याद रखे. किसान इधर नहीं आया तो दिल्ली किसानों को भूल बैठी है और किसानों की अनदेखी कर कंपनियों की गोद में जा बैठी.

भला कहीं ऐसा होता होगा कि कृषि कानून में कारपोरेट कंपनियों के हित साधने के लिए बनाए जाते हों. कृषि कानून तो किसान हित में होने चाहिए, अब किसान ने ठान ली है कि दिल्ली की याददाश्त अच्छी रखेंगे. दिल्ली में सड़कों के किनारे किसान ट्रैक्टरों के बड़े-बड़े ह‌ॉर्डिंग लगवाएंगे. यह बातें रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कही.

रविवार को भी पहुंचते रहे ट्रैक्टर

किसान नेताओं के मुताबिक, शुक्रवार से गाजीपुर बॉर्डर पर किसान ट्रैक्टरों के आने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो रविवार को भी जारी रहा. रविवार को गाजियाबाद के सदरपुर और रईसपुर समेत आसपास के गांवों से ट्रैक्टर मार्च गाजीपुर बार्डर पहुंचा. मार्च में शामिल किसानों का कहना था कि उनसे यहां आने का आह्वान नहीं किया गया तो बल्कि वे स्वयं अपनी मर्जी से आए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं हो जाते तो उनका बॉर्डर पर आना-जाना लगा रहेगा.

ट्रैक्टर मार्च दिल्ली की ओर आते रहेंगे

राकेश टिकैत ने कहा कि अभी संगठन की ओर से जुलाई में दो ट्रैक्टर मार्च का कार्यक्रम दिया गया है. पहले 9 जुलाई को ट्रैक्टर मार्च शामली और बागपत जनपद से ‌सिंघू बार्डर पर जाएगा और दूसरा मार्च 24 जुलाई को बिजनौर से चलेगा और रात में शिवाया टोल पर पड़ाव के बाद मेरठ जनपद के ट्रैक्टर मार्च में शामिल हो जाएंगे और मार्च 25 जुलाई को गाजीपुर बार्डर पहुंचेगा. आगे के ट्रैक्टर मार्च अभी बाद में तय किए जाएंगे, लेकिन इतना तय कि ट्रैक्टर मार्च दिल्ली की ओर आते रहेंगे.

किसान नेता से मिलने पहुंचे बिहार के पूर्व मंत्री

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत से मिलकर आंदोलन को अपना समर्थन जताने वाले भी फिर से बढने लगे हैं. रविवार को उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अलावा बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश से कई मुअज्जिज लोग टिकैत से मिलने पहुंचे और आंदोलन का समर्थन की बात कही. बिहार से एक पूर्व मंत्री भी किसान नेता से मिलने पहुंचे.

पढ़ें: ATS का खुलासा : केंद्रीय मंत्रालय तक धर्मांतरण गिरोह की पहुंच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.