ETV Bharat / bharat

गुजरात चुनाव से पहले राघव चड्ढा बने आम आदमी पार्टी के राज्य सह प्रभारी

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 5:22 PM IST

राघव चड्ढा
राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) ने इस साल के अंत में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के राज्य सह-प्रभारी (state co-in-charge) के तौर पर राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को नियुक्त किया है. इस बात की जानकारी गुजरात आप ने ट्वीट कर दी है और लिखा कि राज्यसभा सदस्य और युवा नेता राघव चड्ढा को ‘आप’ का गुजरात मामलों का सह-प्रभारी नियुक्त किए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं.’

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (आप) (Aam Adami Party) ने रविवार को अपने राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का राज्य सह-प्रभारी (state co-in-charge) नियुक्त किया. इससे पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक (Sandeep Pathak State-In-Charge) को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया था. पंजाब में इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव से पहले चड्ढा को पार्टी की ओर से राज्य मामलों का सह प्रभारी बनाया गया था.

इसी के बाद पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज की थी. आम आदमी पार्टी ने पिछले 27 वर्षों से गुजरात की सत्ता पर काबिज भाजपा के मुकाबले में खुद को मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर पेश किया है. आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 'राज्यसभा सदस्य और युवा नेता राघव चड्ढा को ‘आप’ का गुजरात मामलों का सह-प्रभारी नियुक्त किए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं.’

पढ़ें: गुजरात में हार के डर से आप को कुचलने की कोशिश कर रही है भाजपा : केजरीवाल

अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए चड्ढा ने कहा कि ‘मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं अरविंद केजरीवाल जी को धन्यवाद देता हूं. मैं अपनी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा. गुजरात बदलाव चाहता है, गुजरात अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य चाहता है. गुजरात चाहता है केजरीवाल.’

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.