ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस और यूएई की यात्रा के बाद दिल्ली पहुंचे

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 9:13 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक दिन की यात्रा के बाद स्वदेश पहुंच गए. इस दौरान दोनों देशों के साथ कई करार भी हुए.

Prime Minister Narendra Modi arrives at Palam airport in Delhi
प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस और यूएई की यात्रा के बाद दिल्ली पहुंचे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा के बाद शनिवार शाम स्वदेश पहुंच गए. इससे पहले अबू धाबी में प्रधानमंत्री ने अपने यूएई प्रवास के दौरान राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से द्विपक्षीय वार्ता की. इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'यूएई की सार्थक यात्रा संपन्न की. दोनों देशों ने हमारी धरती को बेहतर बनाने के लक्ष्य के साथ विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की. मैं महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को उनके द्वारा गर्मजोशी से की गई मेजबानी के लिए धन्यवाद देता हूं.'

दोनों नेता स्थानीय मुद्राओं में कारोबार करने, भारत और यूएई की त्वरित भुगतान प्रणालियों को जोड़ने एवं यूएई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली का परिसर खोलने पर सहमत हुए. प्रधानमंत्री मोदी यूएई के राष्ट्रपति द्वारा उनके सम्मान में दिए गए भोज में शामिल होने के बाद स्वदेश रवाना हुए थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया था कि ‘इस यात्रा को परिवर्तनकारी परिणामों से परिभाषित किया जा सकता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूएई की सफल यात्रा के बाद नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के नामित अध्यक्ष सुल्तान अल जाबेर के साथ सतत विकास को आगे बढ़ाने और द्विपक्षीय ऊर्जा सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर शनिवार को सार्थक वार्ता की और यूएई की 'कॉप-28' अध्यक्षता के दौरान भारत के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा संपन्न होने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक दिवसीय यात्रा पर अबू धाबी पहुंचे थे. वह फ्रांस में बैस्टिल डे परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए थे और वहां उन्होंने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे.

ये भी पढ़ें - Watch Video : पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति को बताया भाई, द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर की चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.