ETV Bharat / bharat

प्रवीण तोगड़िया ने पूरे देश के हिंदुओं को खतरे में बताया, बजरंग दल को लेकर कह दी ये बड़ी बात

author img

By

Published : May 4, 2023, 8:00 PM IST

Updated : May 4, 2023, 11:21 PM IST

Praveen Togadia statement
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया

फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने हिंदू समाज के जागरण के बाद भी देश में हिंदुओं को खतरा बताया है. हिंदू राष्ट्र की जरूरत पर जोर देते हुए प्रवीण तोगड़िया ने पूरे देश में गौ हत्या रोकने के लिए एक कानून बनाने की वकालत की. छत्तीसढ़ में गाय को बचाने की भूपेश सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ भी की.

तोगड़िया ने पूरे देश के हिंदुओं को खतरे में बताया

बिलासपुर: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया गुरुवार को बिलासपुर पहुंचे. मीडिया से चर्चा में प्रवीण तोगड़िया ने देश में हिंदुओं को खतरे में बताया. साथ ही राज्य सरकार के कामकाज, बजरंग दल विवाद, धर्मांतरण, लव जिहाद, गौ हत्या के साथ फिल्म द केरला स्टोरी पर खुलकर बात की. तोगड़िया ने सबसे पहले सीएम भूपेश बघेल के योजनाओं की तारीफ की. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने राम पथ गमन का विकास किया है, जो पूरे हिंदुस्तान में किसी और ने नहीं किया."

हिंदुओं को इसलिए खतरे में बताया: प्रवीण तोगड़िया ने देश और हिंदुओं की स्थिति को लेकर कहा कि "पूरे देश में हिंदू का जागरण अच्छा और जबरदस्त हुआ है. फिर भी हिंदू देश में खतरे में है. देश में गौ हत्या, धर्मांतरण और हिंदू पर हमला हो रहा है. हम चिंतित हैं कि रामनवमी पर ही हमले क्यों होते हैं. हिंदू ही हमेशा क्यों मारा जाता है. ईद या मोहर्रम पर हमले कभी नहीं होते. अभी बचे हुए भारत में हिंदुओं को बचाने का संघर्ष चल रहा है."

गौ हत्या को लेकर एक कानून की वकालत: गौ हत्या को लेकर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि "गौ हत्या बंदी का कानून जब तक देश में नहीं होगा, तब तक गौ हत्या बंद नहीं होगी. यह कानून बनना ही चाहिए. जिस तरह धारा 370 हटाए, उसी तरह केंद्र सरकार गौ हत्या का कानून भी बनाए." प्रवीण तोगड़िया ने फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर कहा कि "हिंदू समाज के लिए ये अलार्मिंग विषय है. हमारी बहन बेटियां लव जिहाद से सुरक्षित नहीं हैं, यह केरल फिल्म का संदेश है."

नंदकुमार साय के कांग्रेस प्रवेश पर ली चुटकी: हिंदू राष्ट्र को लेकर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि "हिंदू राष्ट्र की कल्पना, जिसमें कोई हिंदू भूखा, बिना रोजगार, बिना डॉक्टर नहीं रहेगा. किसानों को फसल के दाम मिलेंगे." नंदकुमार साय के कांग्रेस प्रवेश पर चुटकी लेते हुए कहा कि "आजकल कोई भी कांग्रेस वाला भाजपा में आ जाता है और कोई भी भाजपा वाला कांग्रेस में चला जाता है. अब लगता है दोनों पार्टी एक दूसरे को प्यार करने लग गए हैं."

भूपेश बघेल सरकार की जमकर की तारीफ: सीएम भूपेश बघेल की ओर से छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की प्रवीण तोगड़िया ने जमकर तारीफ की. कहा "सीएम भूपेश बघेल ने गोधन के लिए जो काम किया, देश के किसी दूसरे राज्य में नहीं किया गया." प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि "हिंदुओं के लिए अच्छा काम भाजपा वाला करें तो उनकी भी तारीफ करो और कांग्रेस वाले करें तो उनकी भी. ऐसा करने से ज्यादा लोग हिंदुओं के पक्ष में काम करने के लिए आगे आएंगे."

यह भी पढ़ें- Narayanpur : बजरंग दल ने फूंका सीएम भूपेश बघेल का पुतला

पूरा देश हनुमान जी का, हर घर में उनके चित्र की पूजा : बजरंगबली और बजरंग दल को लेकर हो रही सियासत पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि "देश में हनुमान जी को सभी पूजते हैं. हनुमान जी की भक्ति सभी दल वाले करते हैं, चाहे वो भाजपा के हों या कांग्रेस के. सभी के घरों में हनुमान जी का चित्र होगा. सभी उनकी भक्ति भी करते होंगे. लेकिन देश में हिंसा नहीं होनी चाहिए." प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि "कन्हैया का सर किसने काटा, श्रद्धा के टुकड़े किसने किए, कश्मीर में टारगेट किलिंग कौन कर रहा है, उड़ीसा के संबलपुर में रामनवमी पर हिंदुओं को किसने मारा. प्रतिबंध लगाना है तो प्रतिबंध लगाना चाहिए, लेकिन जिहादी गतिविधि करने वाले जिहादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. हिंदू उनका भोग बना हुआ है. बलात्कार करने वालों को सजा हो समझ में आता है, लेकिन बलात्कार की भोग बनने वाली महिला को भी सजा की बात करते हैं, वह ठीक नहीं है."

Last Updated :May 4, 2023, 11:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.