ETV Bharat / state

Narayanpur : बजरंग दल ने फूंका सीएम भूपेश बघेल का पुतला

author img

By

Published : May 4, 2023, 5:26 PM IST

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बजरंग दल जैसे संगठनों पर प्रतिबंध की बात कही है.जिसके बाद बजरंग दल सीएम भूपेश बघेल का विरोध कर रहा है. नारायणपुर में सीएम भूपेश बघेल समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला फूंका गया.

Narayanpur latest news
बजरंग दल ने फूंका सीएम भूपेश बघेल का पुतला

नारायणपुर : कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए मंगलवार को घोषणापत्र जारी किया. इसमें कांग्रेस ने वादा किया है कि जाति और धर्म के आधार पर नफरत फैलाने के लिए बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी और ऐसे संगठनों को प्रतिबंधित भी किया जा सकता है. कांग्रेस के इस वादे के बाद बवाल मचा है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी जरूरत पड़ने पर बैन की बात कही है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल ने कांग्रेस का विरोध शुरू कर दिया है. नारायणपुर में भी बजरंग दल और भाजयुमो ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया.

बजरंग दल को लेकर टिप्पणी : बजरंग दल बैन को लेकर भाजयुमो और बजरंग दल में कड़ी प्रतिक्रिया देखी जा रही है. नारायणपुर में बजरंग दल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम भूपेश बघेल का पुतला फूंककर विरोध जताया.

ये भी पढ़ें-रावघाट माइंस के खिलाफ ग्रामीणों का हल्लाबोल

कांग्रेस की मानसिकता पर उठाए सवाल : भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन ने कहा कि '' कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने चुनाव में जीत मिलने पर बजरंग दल को प्रतिबंधित करने का वादा किया है,जिसके बाद छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बजरंगदल में प्रतिबन्ध लगाने जैसा बयान दिया. हम इस बयान की निंदा करते हैं.'' पंकज जैन ने यह भी कहा कि बजरंग दल एक सामाजिक संगठन है. यह संगठन हमेशा से हिन्दू हित के काम करता रहा है. कांग्रेस नेताओं का ऐसा बयान उनकी हिन्दुओं के प्रति घटिया मानसिकता को दर्शाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.