ETV Bharat / bharat

Politics On Naxal Problem In CG: बघेल सरकार का दावा, छत्तसीगढ़ में नक्सली घटनाओं में आई कमी, 52 फीसदी तक गिरा नक्सल क्राइम का ग्राफ

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 4:57 PM IST

Politics On Naxal Problem In CG : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से कई दावें किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के प्रमुख चुनावी मुद्दों में नक्सलवाद सबसे बड़ा मुद्दा है. बीजेपी नक्सलवाद को लेकर बघेल सरकार पर लगातार हमला कर रही है. बीजेपी का दावा है कि राज्य में नक्सल वारदातों की संख्या बघेल राज में बढ़ी है. इन आरोपों पर प्रहार करते हुए कांग्रेस ने दावा किया है कि बघेल सरकार में नक्सली घटनाओं में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. Reduction In Naxalite Incidents In Chhattisgarh

Politics On Naxal Problem In CG
छत्तसीगढ़ में नक्सली घटनाओं में आई कमी

रायपुर: बघेल सरकार चुनावी साल में राज्य की बेहतरी का दावा कर रही है. सीएम भूपेश बघेल लगातार बीजेपी के 15 साल की तुलना में अपने पांच साल के कार्यकाल को छत्तीसगढ़ के लिए बेहतर बता रहे हैं. इस संदर्भ में अब कांग्रेस सरकार ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में नक्सली घटनाओं में 52 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही बघेल सरकार की तरफ से ये दावा किया गया है कि छत्तीसगढ़ के 589 गांव नक्सलमुक्त हो गए हैं.

पीएम मोदी के बस्तर दौरे से पहले नक्सल समस्या पर राजनीति: पीएम मोदी मंगलवार को बस्तर के दौरे पर आ रहे हैं. उनके बस्तर दौरे से एक दिन पहले कांग्रेस ने राज्य में नक्सल समस्याओं में कमी को लेकर बयान जारी किया है.

बघेल सरकार का दावा: बघेल सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि" सीएम बघेल की अगुवाई में राज्य सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के विचार के साथ काम कर रही है. सरकार की ओर से विश्वास, सुरक्षा और विकास की त्रिस्तरीय रणनीति पर काम किया जा रहा है. इस पर बघेल सरकार लगातार आगे बढ़ रही है. राज्य की बुनियादी पुलिसिंग जनता का विश्वास जीतने में सफल रही है. राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति से नक्सल समस्याओं में कमी आई है. राज्य में नक्सली हिंसा की घटनाओं में 52 प्रतिशत की गिरावट आई है. नक्सल हिंसा के कारण डेढ़ दशक से बंद पड़े 314 स्कूल बस्तर में दोबारा खोले गए हैं. कुल 589 गांवों और 5.74 लाख से अधिक लोगों को नक्सल हिंसा से मुक्त कराया गया है."

अपराध की घटनाओं में आई कमी: बघेल सरकार की तरफ से दूसरा दावा क्राइम की घटनाओं में कमी को लेकर किया गया है. सरकार ने दावा किया है साल 2019 से अब तक छत्तीसगढ़ में महिला अपराध में 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए राज्य के चार जिलों में अलग-अलग महिला पुलिस थाने खोले गए हैं. जबकि 455 पुलिस स्टेशनों 455 वुमेन सेल एक्टिव है. इसके अलावा जुए को रोकने की दिशा में काम किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में चिटफंड में डूबे निवेशकों के पैसों को लौटाया जा रहा है

Naxal Attack Chhattisgarh नक्सलवाद खत्म होने के दावों के बीच दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला
रमन सिंह ने की नक्सल समस्या के खात्मे के लिए इंटरस्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन की मांग
सीएम बघेल ने नक्सल समस्या के समाधान पर दिया बड़ा बयान!

बीजेपी लगातार बघेल सरकार पर नक्सली हिंसा, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर हमलावर है. इस बीच बघेल सरकार के इन दावों पर अब सियासी घमासान कौन सा रंग लेता है. यह आने वाले दिनों में पता चलेगा.

सोर्स: पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.