ETV Bharat / bharat

रमन सिंह ने की नक्सल समस्या के खात्मे के लिए इंटरस्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन की मांग

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 11:00 PM IST

छत्तीसगढ़ में बुधवार को नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में जवानों से भरी बस को अपना निशाना बना कर उसे आईईडी से उड़ा दिया. घटना में दस जवान शहीद हुए हैं. इस मामले ने राज्य में सियासी रूप ले लिया है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने राज्य सरकार पर इंटरस्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन की मांग की है.

Raman Singh demands interstate joint operation
रमन सिंह ने की इंटरस्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन की मांग

रमन सिंह ने की इंटरस्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन की मांग

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सलियों ने डीआरजी के जवानों से भरी बस को आईईडी से उड़ा दिया. हादसे में डीआरजी के दस जवान शहीद हो गए, वहीं एक बस ड्राइवर की मौत हो गई. नक्सल हमले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने सरकार से इंटरस्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन की मांग की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपना कर्नाटक दौरा रद्द कर दिया है. सीएम गुरुवार को शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और वहां के हालात का जायजा लेने के लिए दंतेवाड़ा जाएंगे.

इंटरस्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन की मांग: नक्सल हमले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का बड़ा बयान आया है. उन्होंने इंटरस्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन चलाए जाने की मांग की है. रमन सिंह ने कहा कि "राज्य सरकार, यह दावा कर रही है कि नक्सल समस्या समाप्ति की ओर है. यदि समाप्ति की ओर है तो यह अच्छी बात है. लेकिन मुझे लगता है कि आज भी इंटर स्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन की जरूरत है. जब तक इंटरेस्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन नहीं होगा, यह समस्या खत्म नहीं हो सकती है." वहीं चुनावी दौरे के दौरान सुरक्षा को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि "चुनावी दौरे पर जाना है, सुरक्षा की चिंता जिनको करनी है वह करेंगे."


रमन सिंह ने घटना को दुखद बताया: रमन ने कहा है कि "ये सुनकर पीड़ा हुई है, 10 जवान और एक ड्राइवर, कुल 11 लोग शहीद हो गए. यह बहुत बड़ी घटना है, मुझे लगता है कि जो बार-बार दावा किया जाता है कि, नक्सलियों पर पूर्ण नियंत्रण है. लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं. आज जवान शहीद हुए, कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को टारगेट करके उनकी हत्या हुई है. लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं मुझे लगता है कि, इस प्रकार रोड ब्लास्ट का पूर्वाअनुमान लगाना कठिन होता है. कोई अनुमान नहीं लगा सकता है कि पूरे छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा में कहां पर बारूदी सुरंग बिछाई गई है. यह कहना कठिन होता है."

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, 10 DRG जवान शहीद

ओम माथुर ने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा उठाया: नक्सल हमले को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि "आज जो घटना हुई है, जो 10 जवान शहीद हुए हैं उन्हें मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में टारगेट किलिंग किया जा रहा है. उसकी मैं घोर निंदा करता हूं. भूपेश बघेल की सरकार लॉ एंड ऑर्डर में पूरी तरह से फेल है. कल भी मुझे दंतेवाड़ा जाना था. हमारी विधानसभा की बैठक थी. लेकिन हमने बैठक को श्रद्धांजलि के रूप में परिवर्तित किया है. जिसके बाद कल का दौरा स्थगित रहेगा."

नक्सल समस्या के खात्मे के लिए पूरी तरह से केंद्र और राज्य सरकार को एक सख्त कदम उठाने की जरूरत है. तभी इस नक्सली समस्या का समाधान हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.