ETV Bharat / bharat

आज दिनभर लखनऊ में रहेंगे PM नरेंद्र मोदी, जानिए पूरा कार्यक्रम

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 8:57 AM IST

11111111
111

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 20 और 21 नवंबर को लखनऊ में ही रहेंगे. पीएम मोदी आज सुबह करीब 9:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक ऑल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहेंगे.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज और कल (20-21 नवंबर) लखनऊ में आयोजित होने वाले पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) के 56वें ​​सम्मेलन में भाग लेंगे.

तीन दिवसीय दौरे पर यूपी आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राजधानी लखनऊ में शुक्रवार रात को तीन दिवसीय ऑल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस (DG IGP Conference) कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को बुंदेलखंड दौरे के बाद करीब रात 9:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पहुंचे. प्रधानमंत्री 20 और 21 नवंबर को भी लखनऊ में ही रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कॉन्फ्रेंस में आज यानि 20 नवंबर को सुबह करीब 9:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे. इसके बाद पुलिस अफसरों के साथ 8:00 बजे से 9:00 बजे तक रात्रिभोज में शामिल होंगे. अगले दिन 21 नवंबर को भी पीएम मोदी सुबह करीब 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक डीजी कॉन्फ्रेंस में रहेंगे. प्रधानमंत्री 20 नवंबर को रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे. वहीं, 21 नवंबर को डीजी कॉन्फ्रेंस के बाद देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन संयुक्त प्रारूप में होगा. राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों तथा केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख लखनऊ में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर भाग लेंगे जबकि शेष आमंत्रित व्यक्ति 37 विभिन्न स्थानों से डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे.

पीएमओ ने कहा कि सम्मेलन में साइबर अपराध, डाटा प्रबंधन, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, मादक पदार्थों की तस्करी में उभरते रुझान, जेल सुधार सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 से डीजीपी सम्मेलन में गहरी रुचि दिखाई है. पहले की प्रतीकात्मक उपस्थिति के विपरीत, वह सम्मेलन के सभी सत्रों में भाग लेकर स्वतंत्र और अनौपचारिक चर्चाओं को प्रोत्साहित करते हैं, जिससे शीर्ष पुलिस अधिकारियों को देश को प्रभावित करने वाले प्रमुख नीति-निर्धारण और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सीधे प्रधानमंत्री को जानकारी देने का अवसर मिलता है.

प्रधानमंत्री की पहल पर 2014 से इस वार्षिक सम्मेलन को दिल्ली से बाहर आयोजित किया जा रहा है. पहले यह परंपरागत रूप से दिल्ली में आयोजित किया जाता था.

वर्ष 2020 के डीजीपी सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से आयोजित किया गया था जबकि 2014 में यह गुवाहाटी, 2015 में कच्छ के धोर्डो, 2016 में हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, 2017 में मध्य प्रदेश स्थित टेकनपुर की बीएसएफ अकादमी, 2018 में गुजरात के केवड़िया और 2019 में पुणे स्थित आईआईएसईआर में आयोजित किया गया था.

इसे भी पढ़ें-डीजी आईजीपी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उल्लेखनीय है कि 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र ने महोबा, हमीरपुर, बांदा व ललितपुर में 3,240 करोड़ रुपये की अर्जुन सहायक परियोजना, भावनी बांध परियोजना, रतौली बांध परियोजना, मसगांव-चिल्ली स्प्रिंकलर परियोजना का लोकार्पण किया था. इसके बाद महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती (Rani Laxmibai birth anniversary) पर आयोजित राष्ट्ररक्षा समर्पण पर्व झांसी जलसा के समापन समारोह में शामिल हुए थे. यहां पीएम ने रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का भी अनावरण किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.