ETV Bharat / state

डीजी आईजीपी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 10:12 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 10:23 PM IST

डीजी आईजीपी कॉन्फ्रेंस (DG IGP Conference) में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को रात 9 बजे लखनऊ पहुंच गए. 7 साल से पीएम मोदी डीजीपी सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित कई अन्य मंत्रियों ने किया.

लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लखनऊ : DG IGP Conference : राजधानी लखनऊ में पहली बार आयोजित डीजी आईजीपी कॉन्फ्रेंस (DG IGP Conference) में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को करीब रात 9:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, डीजीपी मुकुल गोयल मंत्री स्वाति सिंह, मेयर संयुक्ता भाटिया सहित कई अन्य मंत्रियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. एयरपोर्ट से निकलकर प्रधानमंत्री सीधा राजभवन जाएंगे.

राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद 20 नवंबर को पुलिस मुख्यालय सिगनेचर बिल्डिंग में चल रही डीजीपी आईजीपी कांफ्रेंस (DG IGP Conference) में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) से लेकर राजभवन व राजभवन से लेकर सिग्नेचर बिल्डिंग तक सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के स्वागत के लिए लखनऊ एयरपोर्ट से लेकर सिग्नेचर बिल्डिंग तक जगह-जगह बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए हैं.

लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राजभवन पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय ऑल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस (DG IGP Conference) की शुरुआत 19 नवंबर गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा की जा चुकी है. डीजी कॉन्फ्रेंस में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक व पुलिस महा निरीक्षक सहित पैरा मिलिट्री फोर्सेज के चीफ शामिल होंगे. वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. जानकारी के अनुसार इस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से आंतरिक और बाह्य सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी चुनौतियां, नक्सलवाद, उग्रवाद, नारकोटिक्स, तस्करी, जेल सुधार सहित साइबर क्राइम क्राइम जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए भविष्य की चुनौतियों से निपटने की रणनीति बनाई जाएगी.

खास बात यह है कि यूपी में पहली बार आयोजित हो रही इस ऑल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस में देश की आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने की भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी. वहीं कान्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के बड़े अफसरों को संबोधित भी करेंगे.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कॉन्फ्रेंस में 20 नवंबर को सुबह करीब 9:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे. इसी दिन पुलिस अफसरों के साथ 8:00 बजे से 9:00 बजे तक वह रात्रिभोज में शामिल होंगे. अगले दिन 21 नवंबर को पीएम मोदी सुबह करीब 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक रहेंगे. बताया गया कि प्रधानमंत्री 19 व 20 नवंबर की रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे. वहीं, 21 नवंबर को डीजी कॉन्फ्रेंस के बाद देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गोमती नगर स्थित सीआरपीएफ के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Nov 19, 2021, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.