ETV Bharat / bharat

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, लोग परेशान; जाने नई दरें

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 8:14 AM IST

Price of petrol & diesel rate in india
तीसरी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने नई दरें

सरकारी तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

नई दिल्ली: देश में एक हफ्ते के भीतर तीसरी बार आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है. यह बढ़ोतरी देश के अलग अलग हिस्सों में 80 पैसे से 85 पैसे तक की गयी है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 97.81 रुपये प्रति लीटर और 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गयी (80 पैसे की वृद्धि). वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.51 रुपये और डीजल की कीमत 96.70 रुपये प्रति लीटर हो गयी. यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमश: 84 पैसे और 85 पैसे की वृद्धि की गयी.

  • Price of petrol & diesel in Delhi at Rs 97.81 per litre & Rs 89.07 per litre respectively today (increased by 80 paise)

    In Mumbai, the petrol & diesel prices per litre at Rs 112.51 & Rs 96.70 (increased by 84 paise & 85 paise respectively)

    (File pic) pic.twitter.com/zXrITDFY5d

    — ANI (@ANI) March 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 103.67 रुपये और डीजल की कीमत 93.71 रुपये (76 पैसे की वृद्धि) हो गयी. इसी तरह कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 106.34 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 91.42 प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) हो गयी है.

गौरतलब है कि इससे पहले 23 मार्च 2022 को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी थी. लगभग 4 महीने तक दरें स्थिर रहने के बाद 22 मार्च 2022 से फिर से तेल के दाम बढ़ने शुरू हो गए. सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे तक की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

ये भी पढ़ें- LPG Price: एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा, जाने नई दरें

वहीं 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई. मूल्यवृद्धि के बाद, दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 95.41 रुपये थी, जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 87.47 रुपये हो गई. जून 2017 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बीते 15 दिन की अंतरराष्ट्रीय दर के अनुरूप दैनिक रूप से समायोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी जिसके बाद चार नवंबर, 2021 से ईंधन की दरें नहीं बढ़ी हैं. इसके बाद अधिकांश राज्य सरकारों ने भी स्थानीय बिक्री कर या वैट कम किया.

इससे पहले पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गया था. ये दरें तब थीं जब 26 अक्टूबर 2021 को कच्चा तेल 86.40 प्रति बैरल था. पांच नवंबर 2021 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम 82.74 डॉलर प्रति बैरल थे जिसके बाद इनमें गिरावट आने लगी और यह दिसंबर में 68.87 डॉलर प्रति बैरल हो गए.

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम बढ़ रहे हैं. हालांकि, पश्चिमी देशों ने अब तक ऊर्जा व्यापार को प्रतिबंधों से बाहर रखा है, लेकिन रूसी तेल और उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध की आशंका से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में फिर से इजाफा हो सकता है. ईंधन की कीमतों में वृद्धि के तुरंत बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.