ETV Bharat / bharat

Uproar in Parliament : राहुल से माफी पर अड़ा सत्तापक्ष, क्या हंगामे की भेंट चढ़ेगा सत्र?

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 7:26 PM IST

BJP MP Anil Agarwal
बीजेपी सांसद अनिल अग्रवाल

संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध थम नहीं रहा है. बजट सत्र के दूसरे चरण में दोनों ही पक्ष अपनी बातों पर अड़े हैं. सवाल यह उठ रहा है कि विदेश में दिए बयान पर राहुल गांधी सदन में माफी मांगेंगे या फिर पक्ष विपक्ष की इस तकरार में पूरा सत्र ही धुल जाएगा. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

बीजेपी सांसद अनिल अग्रवाल से बातचीत

नई दिल्ली : संसद में लगातार सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध चल रहा है. सत्तापक्ष के लोग राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए गए भारत संबंधी बयान को लेकर जहां सदन में राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं वहीं, राहुल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सदन से बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बजट सत्र के इस दूसरे चरण में भी विपक्ष की ज्यादातार पार्टियां अडाणी मामले के साथ-साथ ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही हैं.

मंगलवार को भी विपक्ष के सांसदों के गतिरोध के कारण सांसद की कार्यवाही को दो बार स्थगित करने के बावजूद जब सहमति नहीं बन पाई तो चेयर को सदन पूरे ही दिन के लिए स्थगित करना पड़ा (Uproar in Parliament).

मंगलवार की सुबह विपक्ष की एक बैठक भी बुलाई गई थी जिसमें कांग्रेस नेताओं ने ये साफ कर दिया था कि राहुल गांधी ने कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है. साथ ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की तरफ से राज्यसभा में राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप पर भी कांग्रेस विशेषाधिकार समिति में जाने की बात कह रही है, वहीं, दूसरी तरफ सरकार में मौजूद केंद्रीय मंत्री समेत तमाम बीजेपी के नेता राहुल गांधी पर देश को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कारवाई की मांग कर रहे हैं.

कुल मिलाकर अजीब सी स्थिति बनी हुई है जिसमें हंगामे की वजह मात्र विपक्ष नहीं बल्कि सत्ताधारी दल भी बन चुका है. बहरहाल सवाल यह उठ रहा है कि क्या राहुल गांधी सदन में माफी मांगेंगे या फिर पक्ष विपक्ष की इस तकरार में पूरा सत्र ही धुल जाएगा.

'भारत की गौरव गाथा पचा नहीं पा रहे राहुल' : इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बीजेपी सांसद अनिल अग्रवाल ने बातचीत की. अनिल अग्रवाल ने कहा कि आरोप प्रत्यारोप के बावजूद और विपक्ष के गतिरोध के बावजूद अभी भी विधायी गतिविधियां चलती रही हैं. उन्होंने कहा कि राहुल ने विदेश की धरती पर जो जहर उगला है उसके लिए न सिर्फ उन्हें माफी मांगनी चाहिए बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हम जी20 होस्ट कर रहे हैं और विदेश की धरती पर ये बातें कहना उनके मानसिक दिवालियापन का परिचायक है. यदि भारत में लोकतंत्र नहीं होता तो हिमाचल में उनकी सरकार कैसे बन जाती.

बीजेपी सांसद अनिल अग्रवाल ने आरोप लगाया कि भारत की गौरव गाथा वो पचा नहीं पा रहे. उन्होंने कहा कि उनके ये आरोप कि उन्हें बोलने नही दिया जाता निराधार हैं. उन्होंने बोला है और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी है. ये आरोप सरासर गलत है.

बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा, ये पूरे देश और देश की जनता का अपमान है. एक व्यक्ति अपनी कुंठा की वजह से पूरे देश को बदनाम नहीं कर सकता. अडाणी का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. उन्होंने जांच कमेटी भी बना दी है और जो सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाई है वो निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी.

एफएटीएफ पर टिप्पणी करते हुए भाजपा का आरोप है कि तभी पुराने समय में कुछ ऐसे लोगों को भी अवॉर्ड मिल जाते थे जो डिजर्व नही करते थे. इसलिए यदि देखा जाए तो इनके परिवार के समय ऐसे लोगों को भी अवॉर्ड मिले हैं और आज जब उसपर रिपोर्ट आ गई है तो इसपर सवाल तो उठेंगे ही.

पढ़ें- Opposition parties strategy: विपक्षी दलों ने संसद के मौजूदा सत्र के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.