ETV Bharat / bharat

Watch Video : पाकिस्तान भेजने से पहले सीमा हैदर को सजा रहा सचिन, चोटी बनाकर किया श्रृंगार

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 3:58 PM IST

म

एटीएस की जांच में आईएसआई जासूस साबित न होने पर अब पाकिस्तानी सीमा हैदर को वापस उसके मुल्क भेजा जा सकता है. इसकी भनक लगते ही सीमा का प्रेमी सचिन उसे अपने हाथों से सजा रहा है. इस बाबत एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं ग्रेटर नोएडा की पुलिस की कुछ औपचारिकताएं अभी बाकी हैं.

लखनऊ : पाकिस्तान से यूपी के गौतमबुद्धनगर आई सीमा हैदर एटीएस की जांच में अब तक आईएसआई जासूस साबित नहीं हुई है. अब एजेंसी उसे पाकिस्तान वापस भेजने की तैयारी में है. ऐसे में प्रेमी सचिन मीणा उसे पूरा वक्त दे रहा है. सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा को पाकिस्तान वापस भेजे जाने से पहले सचिन उसका श्रृंगार कर रहा है. सचिन अपनी पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा की चोटी बांधते हुए दिख रहा है.

Watch : पाकिस्तान भेजने से पहले सीमा हैदर को सजा रहा सचिन.

बीते 15 दिनों से सोशल मीडिया में सिर्फ सचिन और सीमा हैदर से जुड़े वीडियो ही वायरल हो रहे है. अब एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सचिन अपनी प्रेमिका सीमा के बालों की चोटी बांधते हुए दिख रहा है. बैकग्राउंड में "पूजती हूं तुझको भगवान की तरह, तू छा गया है मुझ पर आसमान की तरह..." गाना चल रहा है और सीमा-सचिन प्यार में डूबे हुए हैं.

पाकिस्तान भेजी जाएगी सीमा हैदर.
पाकिस्तान भेजी जाएगी सीमा हैदर.


दरअसल, बुधवार को यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में सीमा हैदर से जुड़ी जांच की जानकारी दी थी. बताया गया था कि अब तक ऐसा कोई भी तथ्य सामने नही आया जिससे यह साबित हो सके कि वह जासूस है. जांच में पता चला है कि सीमा ने दुबई में रहने वाले अपने पति गुलाम के पैसे से पाकिस्तान में मकान खरीदा था. सीमा को जब सचिन से मिलने भारत आना था, तब उसने वही मकान 12 लाख रुपये में बेच दिया था. इसके बाद वह चार बच्चों को लेकर दुबई और नेपाल के रास्ते भारत आ गई.


यह भी पढ़ें : Manipur Viral Video: पीएम मोदी जी को शर्म नहीं आती, अब क्यों नहीं सड़क पर उतरतीं स्मृति ईरानी-अनिला भेड़िया का बयान, सीएम बघेल ने मणिपुर हिंसा छिपाने का लगाया आरोप

Last Updated :Jul 22, 2023, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.