ETV Bharat / bharat

NIA ने जम्मू-कश्मीर में की छापेमारी, आतंकियों के नौ सहयोगियों को गिरफ्तार किया

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 10:00 PM IST

NIA
NIA

NIA ने जम्मू-कश्मीर में 18 जगहों पर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों के नौ सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. NIA ने केंद्र शासित प्रदेश के अलावा नई दिल्ली और अन्य शहरों में हमले की साजिश के संबंध में दर्ज किए गए मुकदमे के बाद ये छापेमारी की। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.. पढ़ें पूरी खबर...

श्रीनगर : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ( (National Investigation Agency- NIA) ने जम्मू-कश्मीर में 18 जगहों पर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों के नौ सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. NIA ने केंद्र शासित प्रदेश के अलावा नई दिल्ली और अन्य शहरों में हमले की साजिश के संबंध में दर्ज किए गए मुकदमे के बाद ये छापेमारी की। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

NIA ने 10 अक्टूबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. NIA के एक प्रवक्ता ने बताया कि घाटी के विभिन्न जिलों में की गई छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मंगलवार को चार लोगों को जबकि पांच लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया.

जांच एजेंसी ने बुधवार को गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्रीनगर निवासी मोहम्मद हनीद चिरालु और आरिफ फारूक भट, बडगाम निवासी हफीज, पुलवामा निवासी औवेस डार और शोपियां निवासी मतीन भट के रूप में की है.

प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि NIA ने श्रीनगर के दो स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और इलेक्ट्रानिक उपकरणों के साथ ही जिहादी और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन संबंधी दस्तावेज जब्त किए.

पढ़ें : पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, दो हैंड ग्रेनेड के साथ युवक गिरफ्तार

प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए नौ आरोपी विभिन्न आतंकी संगठनों की गतिविधियों में मदद उपलब्ध करा रहे थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Oct 13, 2021, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.