ETV Bharat / bharat

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर एनकाउंटर, तीन माओवादी मारे गए

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 3:27 PM IST

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा (Telangana-Chhattisgarh Border) पर नक्लसियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबल को सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है.

एनकाउंटर
एनकाउंटर

हैदराबाद : तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा (Telangana-Chhattisgarh Border) पर सुरक्षाबल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन हार्डकोर नक्सलियों (maoist killed) को मार गिराया है. सुरक्षा बल की यह कार्रवाई तेलंगाना के मुलुगु (Mulugu) और छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले (Bijapur district) की सीमा पर स्थित जंगलों में सोमवार के तड़के की गई है. जवानों ने तीनों नक्सलियों के लाशों को बरामद कर लिया है.

लाशों के साथ हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना के मुलगु सीमा पर हुई मुठभेड़ (Naxal Encounter) के बाद पुलिस ने लाशों को बरामद कर लिया है. वहीं, घटनास्थल से भी भारी मात्रा में AK-47 और एसएलआर मिली हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि खुफिया सूचना के आधार पर तेलंगाना पुलिस और तेलंगाना ग्रे हाउंड्स ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

दो नक्सलियों के शवों की पहचान हो गई है. उनमें से एक छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर संभाग का नक्सली नेता है, वहीं, दूसरा महाराष्ट्र गढ़चिरौली डिवीजन का नक्सली नेता है. खबर लिखे जाने तक तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी.

बीजापुर SP ने बताया कि तेलंगाना के मुलुगु जिले व बीजापुर के तारलागुड़ा के बीच नक्सलियों की मौजूदगी की खबर तेलंगाना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) और तेलंगाना ग्रे हाउंड्स (Telangana Greyhounds) की संयुक्त टीम को जंगल में कार्रवाई के लिए रवाना किया गया. आज तड़के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जो लगभग दो घंटे तक चली.

Last Updated :Oct 25, 2021, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.