ETV Bharat / bharat

Cheetah Death Cause: रेडियो कॉलर ID से चीतों के गले में फैला संक्रमण,सभी का होगा हेल्थ चेकअप

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 12:20 PM IST

Cheetah Death Cause
कॉलर ID से चीतों के गले फैला संक्रमण,सभी का होगा हेल्थ चेकअप

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका व नामीबिया से लाए गए चीतों में संक्रमण फैल गया है. इनके गले में गहरे घाव हैं. अभी 3 चीतों के गले में घाव मिले हैं. चीतों के गले में ये घाव रेडियो कॉलर आईडी के कारण हुए हैं. अन्य चीतों का हेल्थ चेकअप किया जा रहा है. आज साउथ अफ्रीका की चीता विशेषज्ञों की टीम भी कूनो पहुंच रही है. Cheetah Death Cause

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से चिंताजनक खबर सामने आ रही है. यहां 3 चीतों में संक्रमण पाया गया है. चीता ओबान की गर्दन में गहरा घाव पाया गया है. जब वन विभाग के अधिकारियों ने कॉलर ID को हटाया है तो उसकी गर्दन पर गहरा घाव मिला है. इस घाव में कीड़े लगे हुए थे. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने चीता एल्टन और फ्रेंडी को भी बेहोश करने की कोशिश की. इस मामले में कूनो के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा का कहना है कि जंगल में घूम रहे कुल 10 चीतों की जांच की जा रही है. Cheetah Death Cause

क्या यही घाव हैं मौत की वजह : डॉक्टरों की टीम लगातार चीतों की जांच कर रही है. वहीं साउथ अफ्रीका के विशेषज्ञ भी मंगलवार को कूनो पहुंचेंगे. उसके बाद सभी चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. बता दें कि कूनो में लगातार चीतों की मौत हो रही हैं. अभी तक कूनो में 5 वयस्क और 3 शावकों की मौत हो चुकी है. चीतों की मौतों के बाद सरकार से लेकर प्रशासन चिंतित है. हाल में ही एक हफ्ते में 2 चीतों ने दम तोड़ दिया. इनमें एक नर चीता सूरज की मौत हुई थी. इसमें पता लगा था कि सूरज की मौत गर्दन में एक गहरा घाव होने की वजह से हुई है.

Cheetah Death Cause
कॉलर ID से चीतों के गले फैला संक्रमण,सभी का होगा हेल्थ चेकअप

ये खबरें भी पढ़ें...

साउथ अफ्रीका की टीम का इंतजार : यह गहरा घाव कॉलर आईडी से हुआ था. सूरज की मौत के बाद अब सरकार और वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल में घूम रहे चीता का परीक्षण किया तो चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जंगल में घूम रहे ओबान के गर्दन में गहरा घाव मिला है. इसके साथ ही वन विभाग ने चीता एल्टन और फ्रेंडी को भी ट्रेंकुलाइज किया है. कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने ईटीवी भारत को बताया है कि जंगल में घूम रहे सभी चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. इसको लेकर लोकल डॉक्टरों की टीम परीक्षण कर रही है. साउथ अफ्रीका से भी विशेषज्ञों और डॉक्टरों का दल कूनो पहुंच रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.