ETV Bharat / bharat

MP: जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी-मेरी कहानी है... देखिए CM और सिंधिया का अनोखा अंदाज

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 2:33 PM IST

jyotiraditya scindia danced in gwalior
सिंधिया का अनोखा अंदाज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें वे 'एक प्यार का नगमा है..... जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी-मेरी कहानी है' गाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता के साथ झूमते हुए नजर आ रहे हैं

सिंधिया का अनोखा अंदाज

ग्वालियर। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ग्वालियर गौरव दिवस के दौरान सिंधिया का एक अलग अंदाज देखने को मिला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. दरअसल, बीती रात अटल गौरव दिवस के आयोजन में सिंधिया और सीएम शिवराज मंच पर जमकर झूमते हुए नजर आये. इस कार्यक्रम में जब प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल के द्वारा 'एक प्यार का नगमा है' गाना गुनगुनाया तो सिंधिया अपनी कुर्सी से खड़े हुए और झूमते हुए नजर आए, इतना ही नहीं सिंधिया ने अपने इशारों से लोगों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया.

सिंधिया के इशारे पर सब: बता दे बीती रात ग्वालियर में अटल जयंती के रूप में ग्वालियर गौरव दिवस मनाया, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बड़ी संख्या में भाजपा नेता शामिल हुए. इस कार्यक्रम में जब प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने अपना संगीत शुरू किया तो मंच पर सीएम शिवराज सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बैठे ज्योतिरादित्य सिंधिया एकदम कुर्सी से खड़े हुए और झूमने लगे. सिंधिया ने सीएम के साथ भाजपा कार्यकर्ता और जनता को भी अपने इशारों पर नाचने को मजबूर कर दिया.

खुद के रोक नहीं पाए सिंधिया: कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया 'एक प्यार का नगमा है' गाने पर अपने आप को रोक नहीं पाए और उसके बाद वह कुर्सी से खड़े होकर झूमने लगे. सिंधिया ने मंच से जनता को भी इशारा किया कि आप भी झूमे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस अनोखे अंदाज से बगल में बैठे सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मुस्कुराते और झूमते नजर आए. बता दें कि पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस तरह के अनोखे अंदाज में देखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.