ETV Bharat / bharat

MP शिवपुरी तेज बारिश में बस्ती में घुसा मगरमच्छ, रहवासियों में दहशत

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 10:26 PM IST

शिवपुरी में लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर पानी से पूरा लबालब भर गया है. शनिवार रात से बरसात होने की वजह से बस्तियों में पानी भर गया है. शहर के तीन कॉलोनी में हड़कंप उस समय मच गया जब जलभराव होने की वजह से कई जगह मगरमच्छ गलियों में निकल आए.Heavy Rain in Shivpuri, Crocodiles Enter in Shivpuri Street, Shivpuri Flood Situation

Crocodiles Enter in Shivpuri Street
शिवपुरी के बस्ती में घुसा मगरमच्छ

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में लगातार जोरदार बारिश हो रही है. शिवपुरी जिले में हुई तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिले में नदी-नाले उफान पर हैं, बारिश का पानी गलियों, सड़कों और मकानों में भर गया है. निचली बस्तियों का हाल और भी बुरा हो गया है. बारिश की तबाही का आलम ये है कि चार पहिया वाहन शहर के उफान मारते नालों और जल भराव की चपेट में आ गए हैं. पानी घरों के अंदर तो पहुंच ही रहा है, साथ ही ये पानी मगरमच्छों को भी बस्तियों में पहुंचा रहा है. (Heavy Rain in Shivpuri)

शिवपुरी के बस्ती में घुसा मगरमच्छ

तीन कॉलोनी में घुसे मगरमच्छ: शिवपुरी के पुराने बस स्टैंड के पास बस्ती में रविवार सुबह एक ऐसा नजारा देखने को मिला जहां, एक बस्ती की गली में पानी में तैरता हुआ मगरमच्छ पहुंच गया. मगरमच्छ को गली में देखकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया. डर कर सभी लोग अपने घरों में कैद हो गए. एक कॉलोनी में 12 फीट का मगरमच्छ देखने को मिला. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी और उसके बाद वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और उसका रेस्क्यू किया गया. वन विभाग का कहना है कि शिवपुरी में 3 अलग-अलग जगह मगरमच्छ नाले से निकलकर कॉलोनियों में घुसे हैं. नेशनल पार्क की टीम ने एक जगह से एक मगरमच्छ का रेस्क्यू कर लिया है.

भारी बारिश से बाढ़ के हालात: शिवपुरी शहर में भारी बारिश के चलते शहर के सर्किट हाउस रोड, रामबाग कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, नाई की बगिया, नवाब साहब रोड, पुराना बस स्टैंड, विष्णु मंदिर के सामने की रोड, ठंडी सड़क आदि क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है. इसके अतिरिक्त शहर के जिन क्षेत्रों से होकर नाले गुजरें है उन सभी स्थानों पर रहने वाले घरों में पानी भरा है जिससे लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है.(Shivpuri Flood Situation)

Heavy Rain Satna MP सतना में 8 घंटे मूसलाधार बारिश, घरों व दुकानों में पानी भरा, लोगों ने चक्काजाम किया

बारिश से आम जनता को भारी परेशानी: शहर के कई स्थानों पर पानी की निकासी न होने की वजह से घरों में पानी भर चुका है. इसकी वजह से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. कई घरों में पानी भरा हुआ है. रहवासियों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि, समय पर नालों की सफाई और कॉलोनियों में पानी की निकासी की व्यवस्था की जाती तो आज उन्हें इतना नुकसान नहीं उठाना पड़ता. हर साल बारिश के समय शिवपुरी में मगरमच्छ शहरी इलाके को अपना डेरा बना लेते हैं. (Crocodiles Enter in Shivpuri Street)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.