ETV Bharat / bharat

Bhanu Saptami - Mercury Transit : भानु सप्तमी और बुधादित्य राजयोग का अद्भुत संयोग, इन 3 राशियों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 12:31 AM IST

Updated : Jul 1, 2023, 8:37 PM IST

25 June 2023 Bhanu Saptami . Mercury Transit . Budh ka rashi parivartan
भानु सप्तमी बुधादित्य राजयोग

वर्तमान में सूर्य देव, बुध के साथ बुधादित्य नामक राजयोग बना रहे हैं. बुध कन्या और मिथुन राशि का स्वामी होकर कन्या राशि में उच्च का और मीन राशि में नीच राशि का होता है. कल शनिवार को अब बुध अपनी मिथुन राशि में प्रवेश कर गए. यह गोचर का आपके जीवन में कई बदलाव लाने वाला साबित हो सकता है. आइए जानते हैं बुध बदलने का 12 राशियों को कैसा फल मिलेगा . 25 June 2023 Bhanu Saptami . Mercury Transit . Budh ka rashi parivartan .

मेष राशि : मेष राशि के लिए बुध तीसरे और छठे भाव का स्वामी है और मिथुन राशि में बुध का गोचर आपके तीसरे भाव में होगा. इस गोचर के प्रभाव से आप अपने संचार कौशल में सुधार कर पाएंगे और उसके आधार पर आपको अपने जीवन के महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिलेगी. सूर्य का मिथुन राशि में गोचर मेष राशि के लिए फायदेमंद हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिलेगा. आपको नौकरी में उन्नति भी मिल सकती है. पिता से भी संबंध अच्छे होंगे. निवेश संबंधी कोई निर्णय भी ले सकते हैं. उपाय- गायत्री चालीसा का पाठ करें.

सिंह राशि : सिंह वालों के लिए बुध दूसरे और ग्यारहवें भाव का स्वामी है,मिथुन राशि में बुध का गोचर आपके 11वें भाव में होगा. इस गोचर के प्रभाव से आपके भाई-बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. यदि भाई-बहन आपसे बड़े हैं तो वे आपका पूरा सहयोग करेंगे.सूर्य का मिथुन राशि में गोचर सिंह राशि के लोगों के लिए सामान्य से अच्छा रहेगा, कई बड़े अधिकारियों से भी आपके संपर्क बनेंगे. इस दौरान आपको समाज में काफी सम्मान मिलेगा. नए दोस्त भी बनेंगे.उपाय- सूर्य के बारह पवित्र नामों का जाप रोजाना करें.

तुला राशि : तुला राशि वालों के लिए बुध नौवें और बारहवें घर का स्वामी है. बुध आपके नौवें भाव में मिथुन राशि में गोचर करेगा. इस गोचर से आपको मिश्रित परिणाम मिलेंगे. एक ओर जहां आप बहुत तार्किक बातें करेंगे और हर बात में तर्क ढूंढना पसंद करेंगे, वहीं दूसरी ओर इस अवधि में आपको लंबी दूरी की यात्रा करने का भी मौका मिलेगा. सूर्य का मिथुन राशि में गोचर आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा. ज्यादा सफलता के लिए आपको ज्यादा मेहनत करना होगा. यात्रा की योजना भी बन सकती है. इस गोचर में पिता की सलाह आपके लिए काम आएगी. उपाय- सूर्याष्टक का पाठ करना आपके लिए लाभदायक होगा. Sun worship . Sury dev . Bhanu Saptami . Mercury Transit . Budh ka rashi parivartan .

ये भी पढ़ें

Bhanu Saptami : बहुत ही शुभ दिन है भानु सप्तमी , सुख-सम्मान के लिए करें सूर्य देव की पूजा

हनुमान जी का देवत्व है पूजनीय और जीवन चरित्र अनुकरणीय

Last Updated :Jul 1, 2023, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.