ETV Bharat / bharat

मथुरा: शाही ईदगाह मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर हटाए गए

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 6:59 AM IST

Updated : Apr 23, 2022, 12:59 PM IST

शाही ईदगाह मस्जिद
शाही ईदगाह मस्जिद

इन दिनों पूरे देश में धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर बवाल मचा हुआ है. उसी को ध्यान में रखते हुए मथुरा में स्थित ईदगाह ने भी अपने दो लाउडस्पीकरों को उतार लिया है. दो दिन पूर्व श्रीकृष्ण जन्मस्थान ने भी अपने लाउडस्पीकर बंद कर दिए थे. शाही ईदगाह कमेटी के सदस्य ने बताया कि यह फैसला सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के इरादे से लिया गया है.

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान के बाद अब शादी ईदगाह मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर भी हटा दिए गए हैं. कमेटी ने यह फैसला सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए लिया है. बता दें कि अप्रैल 20 यानी बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर लगे लाउडस्पीकर उतारे गए थे. भागवत भवन के ऊपर लगे लाउडस्पीकरों में भजन बजाए जाते थे. इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज परिसर से बाहर नहीं जानी चाहिए.

श्रीकृष्ण जन्मस्थान के बगल में स्थित शाही ईदगाह मस्जिद में 3 लाउडस्पीकर लगे थे. शुक्रवार को शाही ईदगाह मस्जिद की देखभाल करने वाली कमेटी ने 2 लाउडस्पीकरों को उतार लिया गया है. हालांकि एक लाउडस्पीकर अभी भी लगा हुआ है. कमेटी के लोगों का तर्क है कि एक लाउडस्पीकर की आवाज मस्जिद परिसर से बाहर नहीं जाएगी.

दरअसल पूरे देश में लाउडस्पीकर से अजान और हनुमान चालीसा को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर प्रबंधन ने बुधवार सुबह से लाउडस्पीकर बंद करने की पहल की है. विश्व प्रसिद्ध श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर के भागवत भवन के शिखर पर लाउडस्पीकर लगे हुए हैं और प्रतिदिन सुबह करीब एक से डेढ़ घंटे मंगलाचरण आरती और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ होता था. लाउडस्पीकर से आरती की गूंज के साथ मंदिर और आसपास के लोगों की दिनचर्या शुरू हो जाती थी.

शुक्रवार को लाउडस्पीकर नहीं बजे: शाही ईदगाह मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर से प्रतिदिन पांच वक्त की होने वाली नमाज के लिए अजान की जाती है. अजान के समय ही 60 से 90 सेकेंड के लिए ही लाउडस्पीकर को प्रयोग होता था लेकिन शुक्रवार को नमाज के समय होने वाली अजान पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया गया.

दो दिन पहले जन्मस्थान पर बंद किए गए थे लाउडस्पीकर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश मिलने से पहले ही श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर प्रबंधन ने लाउडस्पीकर बंद करने का फैसला लिया था. श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया था कि भागवत भवन के शिखर पर लगे लाउडस्पीकर बंद कर दिए गए हैं. इन पर प्रतिदिन सुबह के समय मंगला चरण और विष्णु सहस्रनाम का पाठ होता था. इंतजामिया कमेटी के सचिव तनवीर अहमद ने कहा कि उनको अभी कोई शासनादेश नहीं मिला है लेकिन मस्जिद पर लगे 3 लाउडस्पीकर में से 2 को हटा दिया है.

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अड़े राणा दंपति

पीटीआई

Last Updated :Apr 23, 2022, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.