ETV Bharat / state

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने ग्रेटर नोएडा में पड़ रही प्रचंड गर्मी के चलते,प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी - Metrological Deptt greater Noida

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 19, 2024, 4:00 PM IST

Metrological Deptt greater Noida: पूरे देश समेत दिल्ली और एनसीआर में इस बार प्रचंड गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. गर्मी को देखते हुए ग्रेटर नोएडा को मोसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के बाद गौतम बुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को गर्मी से बचने के एहतियातन उपाय बताएं है.

प्रचंड गर्मी के चलते,प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
प्रचंड गर्मी के चलते,प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: लखनऊ मौसम विभाग ने गौतम बुद्ध नगर में 24 से 48 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर भीषण लू यानी हीट बेव की चेतावनी दी है. इसको देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने हीट वेव लू से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है. दरअसल, डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हिट वेव से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. इसके साथ ही लोगों को बढ़ रही गर्मी को देखते हुए हिट वेव से बचने के लिए एडवाइजरी के जरिए विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस प्रचंड गर्मी में जब तक बहुत जरूरी ना हो घर के बाहर ना निकलें. जिला आपदा विशेषज्ञ ओंकार चतुर्वेदी ने बताया कि हीट वेव/लू की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए लोगों को अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए. यदि प्यास न लगती हो तब भी पानी पीना स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है. इसके साथ ही हल्के रंग के सूती वस्त्र पहने और घरों से बाहर निकलते समय धूप के चश्मे, छाता, टोपी और चप्पल का प्रयोग जरूर करें.

उन्होंने कहा कि यदि खुले में काम करने की जरूरत हो तो सिर, चेहरा और हाथ- पैरों को गीले कपड़े से ढक कर रखे. इसके साथ ही बढ़ती गर्मी और लू से बचने के लिए घर पर पेय पदार्थ के रूप में ओआरएस और अन्य पदार्थ जैसे लस्सी, चावल का पानी, नींबू पानीऔर छाछ आदि का प्रयोग करें. जिससे शरीर में पानी की कमी की भरपाई की जा सके.

हिट वेव/ लू से बचने के उपायः जिला प्रशासन ने एडवाइजर जारी करते हुए लोगों से गर्मी और लू से बचने के लिए कई उपाय करने की सलाह दी है. प्रशासन ने बताया कि लोगों को अपने घर को ठंडा करने के लिए दरवाजे पर्दे आदि का प्रयोग करते हुए रात के समय कमरों और घरों को ठंडा करने के लिए इन्हें खोल देना चाहिए. वहीं, पंखें और गीले कपड़े का प्रयोग करें तथा बार-बार स्नान करते रहे. इसके साथ ही लोगों को सीधे सूर्य की रोशनी से भी सावधान रहना चाहिए और जहां तक हो सके उससे बचाव करें. इस गर्मी से बचने के लिए विशेष कर गर्भवती महिलाओं और रोग ग्रस्त व्यक्तियों को ज्यादा ध्यान रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में रेड अलर्ट, 45 डिग्री टेम्प्रेचर और तेज गर्म हवाओं ने छुड़ाया पसीना, जानिए- कैसा रहेगा आज का मौसम -

बीमारी के लक्ष्ण होने पर डॉक्टर की लें सलाहः इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हीट स्ट्रोक, हिट रेज और हिट कैंप के लक्षणों जैसे कमजोरी, चक्कर आना, सर दर्द, उबकाई, पसीना आना और बेहोशी आदि बीमारी के लक्षण दिखाई दे तो अनुभवी डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. इसके साथ ही गर्मी से बचने के लिए अधिक प्रोटीन और बासी संक्रमित खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें : दक्षिण-पश्चिम मानसून निकोबार द्वीप समूह में दी दस्तक:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.