ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी व राहुल समेत कई नेताओं ने मनमोहन सिंह को दी जन्मदिन की बधाई

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 10:29 AM IST

Updated : Sep 26, 2022, 11:13 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) को जन्मदिन दिन की बधाई दी और सार्वजनिक जीवन में उनकी सेवा और योगदान को याद किया. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि 'भारत के बेहतरीन राजनेताओं में से एक डॉक्टर मनमोहन सिंह (Manmohan Singh Birthday) को जन्मदिन की बधाई. उनकी विनम्रता, समर्पण और भारत के विकास में योगदान जैसी मिसालें बहुत कम मिलती है.'

उन्होंने कहा कि 'वह मेरे और करोड़ों भारतीय नागरिकों लिए प्रेरणा हैं. मैं उनकी अच्छी सेहत और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं.' कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (General Secretary Congress Party KC Venugopal) ने भी ट्वीट किया और लिखा कि 'मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनायें देने में मैं भी खुद को राष्ट्र के साथ जोड़ता हूं. उन्होंने भारत को गौरवशाली स्थिति तक पहुंचाने में नेतृत्व किया. करोड़ों भारतीय नागरिकों के लिए वह अब भी नायक हैं, जो बोलते कम हैं और करते ज्यादा है. उनकी अच्छी सेहत और खुशहाली की कामना करता हूं.'

पढ़ें: गुलाम नबी आजाद आज अपनी नई पार्टी का कर सकते हैं एलान

इसके अलावा पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी मनमोहन सिंह आज 90 साल के हो गए. 1990 के दशक में आमूलचूल आर्थिक सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले मशहूर अर्थशास्त्री सिंह 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे. कांग्रेस पार्टी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि ‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई. उनके स्वस्थ और दीर्घायु की कामना करता हूं.’ आपको बता दें कि मनमोहन सिंह ने 2004 में 14वीं लोकसभा में भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. विख्यात अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह साल 2009 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Sep 26, 2022, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.