ETV Bharat / bharat

माधवी पुरी बुच बनीं सेबी की पहली महिला चेयरपर्सन

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 5:14 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 7:02 PM IST

माधवी पुरी बुच (Madhabi puri Buch) को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है (SEBI New Chairman). सेबी प्रमुख पद पर पहली बार किसी महिला की नियुक्ति की गई है. माधवी मुंबई में 26 नवंबर, 2008 के भयानक हमले में ताज होटल में थीं.

securities and exchange board of india
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड

नई दिल्ली : सरकार ने माधवी पुरी बुच को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया है. सेबी प्रमुख पद पर पहली बार किसी महिला की नियुक्ति की गई है. उन्होंने अजय त्यागी का स्थान लिया, जिनका पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है. बुच ने आईसीआईसीआई बैंक सहित निजी क्षेत्र में कई शीर्ष पदों पर काम किया है. माधवी मुंबई में 26 नवंबर, 2008 के भयानक हमले में ताज होटल के एक कमरे में थीं.

बुच सेबी के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में भी काम कर चुकी हैं. इससे पहले वह चीन के शंघाई में स्थित नव विकास बैंक की सलाहकार थीं. उन्होंने निजी इक्विटी फर्म ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल के सिंगापुर कार्यालय के प्रमुख के रूप में भी काम किया है. सेबी के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में उनका पांच साल का कार्यकाल अक्टूबर, 2021 में समाप्त हुआ, जिसके बाद उन्हें उसी साल दिसंबर में नियामक की शेयर बाजार समिति के प्रमुख के रूप में नामित किया गया.

यह समिति शेयर बाजार से संबंधित मामलों पर सेबी को सलाह देता है, जिसमें बाजार सुरक्षा, दक्षता और पारदर्शिता में सुधार के लिए कदम सुझाना शामिल है. बुच ने दो दशकों तक निजी क्षेत्र के साथ काम किया है, जिसमें आईसीआईसीआई समूह के साथ 17 साल से अधिक समय तक काम किया है. उन्होंने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तथा आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड में कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम किया है. सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक, बुच ने भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद से एमबीए किया है.

पढ़ें- NSE की योगी गाथा: इनके इशारे पर चित्रा रामकृष्ण चला रही थीं इंडियन स्टॉक एक्सचेंज

पढ़ें- सेबी ने उच्चाधिकार प्राप्त सलाहकार समिति में किया बदलाव

Last Updated :Feb 28, 2022, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.