ETV Bharat / entertainment

'दे दे प्यार दे 2' में धमाल मचाएगी 'शैतान' की जोड़ी, अजय देवगन संग फिर दिखेंगे माधवन, 'झक्कास' एक्टर आउट - R Madhavan

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 2:56 PM IST

R Madhavan in De De Pyaar De 2 : आर. माधवन की अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे में एंट्री हो गई है. फिल्म में अनिल कपूर की जगह आर माधवन को लिया गया है.

R Madhavan
माधवन (IMAGE - IANS)

हैदराबाद : दे दे प्यार दे 2 से अजय देवगन के फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज है. दे दे प्यार दे 2 में फिल्म शैतान में अजय के को-स्टार आर. माधवन की एंट्री हो गई है. माधवन को फिल्म में अनिल कपूर की जगह लाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कपूर अब फिल्म दे दे प्यार दे 2 का हिस्सा नहीं रहे हैं. वहीं, कहा जा रहा है कि फिल्म शैतान में अजय और माधवन की जोड़ी ने धमाल मचाया था. इसे देखते हुए फिल्म दे दे प्यार दे 2 में माधवन के फिर अजय के सामने उतारा गया है.

फिलहाल दे दे प्यार दे 2 के मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन बी-टाउन में यह खबर तेजी से फैल रही है. बता दें, साल 2019 में आई दे दे प्यार दे एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका अब सीक्वल आ रहा है. इसमें अभी अजय देवगन का नाम फाइनल हुआ है और फिल्म की रिलीज डेट भी जारी हो चुकी है. फिल्म आज से एक साल बाद रिलीज होने जा रही है.

'दे दे प्यार दे 2' को कौन करेगा डायरेक्ट?

'दे दे प्यार दे' का दूसरा भाग 'दे दे प्यार दे 2' पूरे पांच साल बाद लौट रही है. लव फिल्म्स ने आज 13 मार्च को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की रिलीज डेट के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के नाम का भी खुलासा किया है. 'दे दे प्यार दे 2' को अंशुल शर्मा डायरेक्ट करेंगे. 'दे दे प्यार दे' (2019) को अकीव अली ने डायरेक्ट किया था. 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग जून 2024 से शुरू होने जा रही है.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

फिल्म के प्रोड्यूसर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं. फिल्म की कहानी तरुण जैन और लव रंजन ने मिलकर लिखी है. बता दें, 'दे दे प्यार दे 2' अगले साल 1 मई (2025) को रिलीज होगी. फिल्म में इस बार रकुल प्रित सिंह और तब्बू देखने को मिलेंगी या नहीं इस पर मेकर्स ने कोई जानकारी नहीं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.