ETV Bharat / bharat

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का इंडिया पर हमला, बोले- मुखौटा लगा लेने से वास्तविक स्थिति नहीं बदलती

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 8:12 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मेरठ में विपक्षी गठबंधन इंडिया पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नाम तो इंडिया रख लिया. लेकिन, उसका हिंदी में क्या मतलब होगा, यह नहीं सोचा.

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का इंडिया पर हमला

मेरठ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी शनिवार को मेरठ पहुंचे. उन्होंने एक निजी यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. मीडिया से मुखातिब होते हुए विपक्षी पार्टियों द्वारा इंडिया नाम रखे जाने पर कहा कि नाम बदलने की जरूरत उन्हें पड़ती है, जिनकी या तो कम्पनी दीवालिया हो गई हो या फिर उसकी छवि इतनी खराब हो गई हो कि उसे पता हो कि अब उस पर कोई भरोसा नहीं करने वाला. मुखौटा लगा लेने से मुख की वास्तविक स्थिति नहीं बदल जाती.

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इंडिया पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पीएम मोदी ने विपक्ष के नाम बदलने पर बोला भी है कि नाम बदलने से काम नहीं बदल जाते. उन्होंने कहा कि वे यह कहना चाहते हैं कि वह वही दल हैं, जिसने गठबंधन एनडीए बनाया था. 25 साल हो गए. आज भी एनडीए है. उन्होंने कहा कि वे कई बार टीवी डिबेट में पूछ चुके हैं कि भाई आपके तथाकथित इंडिया का हिन्दी में फुल नाम क्या है. शुरुआत में इसका जवाब विपक्ष के नेता गूगल करके भी नहीं दे पाए थे. वह कहते हैं कि अंग्रेजी में सोचा और नाम रख लिया. यह विचार ही नहीं किया कि हिंदी में क्या कहना है. कहा कि वह बताना चाहते हैं कि 2018 में सरकार बनी तो इन 6 साल के अलावा विपक्ष बता दे कि जब दंगा या हिंसा मणिपुर में न हुई हो.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मणिपुर पर विपक्ष ने खूब हल्ला मचाया और जब प्रधानमंत्री बोलने वाले थे तो विपक्ष ने संसद से ही वॉकआउट कर दिया. इसका अर्थ यह हुआ कि मणिपुर को लेकर विपक्ष के अंदर कोई संवेदना नहीं थी. वह सिर्फ राजनीतिक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी का नाम लिया गया. बाद में राहुल गांधी पीछे हट गए. इससे साफ है कि राहुल गांधी के प्रति उनकी पार्टी का ही भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से पूछिए कि नाम आगे करके पीछे क्यों कर लिया.

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पीछे मुड़कर देखें तो नरेंद्र मोदी को लेकर जितनी भी रेटिंग्स आई हैं, सभी में पीएम मोदी 50 प्रतिशत से ऊपर ही हैं. वह कहते हैं कि उन्हें लगता है कि भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ रहा है. विपक्ष को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विपक्ष की लड़ाई हमसे नहीं है, वहां तो आपस में ही लड़कर एक-दूसरे को निपटाना है. उन्होंने कहा कि इसी सत्र में देखा जा सकता है कि आम आदमी ने दिल्ली विधेयक पर कांग्रेस का समर्थन ले लिया. इसके बदले में कांग्रेस भी अविश्वास प्रस्ताव ले आई. अविश्वास प्रस्ताव में सबसे ज्यादा लीड भी कांग्रेस को ही मिली.

राहुल गांधी की भारत यात्रा पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यात्रा भाजपा, मोदी या विपक्ष के लिए नहीं थी, बल्कि ये उनके लिए थी जिनके मन में तरह-तरह के ख्याल पनपने लगे थे. चाहे वह नितीश कुमार हों, चाहे अखिलेश यादव हों, चाहे ममता बनर्जी हों, चाहे शरद पवार हों या फिर टीआरएस के नेता चंद्रशेखर हों. इन सबके मन में जो अपने-अपने लिए लड्डू फूटने लगे थे, उन सभी को कांग्रेस ने दिखाया कि दक्षिण से उत्तर तक हर जगह हम हैं. इसी तरह संसद के सत्र में भी कांग्रेस ने दिखा दिया कि यहां भी सारी डिबेट हमने की.

रॉबर्ट वाड्रा ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में दिए गए एक बयान में कहा कि प्रियंका गांधी को संसद में होना चाहिए. इस पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि हर पति का सपना होता है कि उसकी पत्नी भी आगे बढ़े, कुछ बने. उन्होंने कहा कि वे पार्टी को परिवार मानते हैं, वह परिवार को पार्टी मानते हैं.

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 2014 से पहले देशभर में खूब धमाके होते थे. उन्होंने जगहों के नाम भी गिनाए. वह बोले कि चलती बस में धमाका हो जाता था, चलती ट्रेन में धमाका हो जाते थे. 2014 के बाद बदलाव आ गया है. घटनाओं के बावजूद कांग्रेस पाकिस्तान से शांति वार्ता की बात करती रहती थी. उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल भारत के इकलौते ऐसे 9 साल हैं, जब सरकार ने पाकिस्तान से कोई द्वीपक्षीय वार्ता नहीं की.

यह भी पढ़ें: सपा जहां बूचड़खाना लगाना चाहती थी, वहां अब डेयरी और एथनॉल प्लांट, किसान होगा खुशहाल: सीएम योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.