ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: 30 साल पुरानी एंबेसडर में सवार बेटे का नामांकन कराने पहुंचे पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 9:25 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इसी क्रम में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के दूसरे बेटे बीवाई विजयेंद्र ने शिकारीपुरा विधानसभा सीट से नामांकन भरा. यहां वह अपने पिता की 30 साल पुरानी एंबेसडर कार में पहुंचे थे.

30 year old ambassador of BS Yeddyurappa
बीएस येदियुरप्पा की 30 साल पुरानी एंबेसडर

बीएस येदियुरप्पा की 30 साल पुरानी एंबेसडर

शिकारीपुरा: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा फिर से अपनी पुरानी कार एंबेसडर की सवारी करते हुए नजर आए, जिसका नंबर सीकेआर 45 है. इसी कार के साथ उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. येदियुरप्पा को लगता है कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के शुरुआती दिनों में जिस कार का इस्तेमाल किया, वह उनके लिए भाग्यशाली है. बीएस येदियुरप्पा अपनी इसी भाग्यशाली कार में अपने दूसरे बेटे और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र का उत्साह बढ़ाने पहुंचे, जब उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

शिकारीपुरा विधानसभा सीट, कर्नाटक के राजनीतिक इतिहास में एक सदाबहार नाम है. यह सीट येदियुरप्पा का गृह निर्वाचन क्षेत्र है. येदियुरप्पा को उनके समर्थक कर्नाटक की राजनीति का राजाहुली बताते हैं. शिकारीपुरा विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव काफी रोमांचक होने वाला है. पार्टी के कार्यकर्ताओं की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बिना इस चुनाव को जीत पाना मुश्किल हो सकता है. बीएस येदियुरप्पा, जिन्होंने चुनावी राजनीति से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है, उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र से अपने बेटे बीवाई विजयेंद्र को जीत की जिम्मेदारी सौंपी है. बीवाई विजयेंद्र अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए शिकारीपुरा विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं.

नामांकन पर्चा भरने से पहले बीवाई विजयेंद्र के परिवार ने फार्म हाउस पर उनकी आरती उतारकर अभिनंदन किया. लोगों को उम्मीद थी कि पर्चा भरने के लिए विजयेंद्र महंगी कारों से जाएंगे, लेकिन उस वक्त सब हैरान रह गए, जब वह घर के बगल में खड़ी एक सफेद एंबेसडर में सवार हुए. बीएस येदियुरप्पा, सांसद बीवाई राघवेंद्र और उनकी पत्नी, 30 साल पुरानी एंबेसडर में सवार हुए और हुच्छराय स्वामी मंदिर के लिए रवाना हुए.

कहा जाता है कि इसी एंबेसडर ने येदियुरप्पा के राजनीतिक जीवन की एक नई प्रस्तावना लिखी थी. इस कार ने ही येदियुरप्पा को चुनावों में जीत दिलाई. येदियुरप्पा की इस लकी कार का नंबर सीकेआर 45 है. येदियुरप्पा के लिए यह नंबर भी लकी है. बता दें कि येदियुरप्पा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह कार खरीदी थी. हर चुनाव में येदियुरप्पा नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपने घर से इसी एंबेसडर में सवार होकर चुनाव कार्यालय पहुंचते थे. अब उनके बेटे बीआई विजयेंद्र कामना करते हैं कि वे भी अपने पिता की तरह राजनीतिक जीवन में सफल हों.

पढ़ें: Karnataka Assembly Election 2023: पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दाखिल किया पर्चा, पोते धवन का कराया राजनीतिक डेब्यू

मीडिया से बात करते हुए बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि येदियुरप्पा के राजनीतिक करियर की शुरुआत इसी एंबेसडर कार से हुई थी. उन्होंने उस कार में पूरे राज्य की यात्रा की है. इस कार को देखकर उनके कार्यकर्ता रोमांचित हो जाएंगे. जैसे बीजेपी की पहचान कमल है, वैसे ही येदियुरप्पा की पहचान ये एंबेसडर कार है. उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा और इस एंबेसडर के बीच एक तरह का अटूट बंधन है. अब यह तो 13 मई को ही पता चलेगा कि बीएस येदियुरप्पा के राजनीतिक जीवन के लिए लकी एंबेसडर कार, उनके बेटे के लिए सौभाग्य लेकर आती है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.