ETV Bharat / bharat

जज उत्तम आनंद मौत मामले की CBI करेगी जांच, झारखंड सरकार ने की सिफारिश

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 8:38 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 10:52 PM IST

सीबीआई जांच की अनुसंशा
सीबीआई जांच की अनुसंशा

जज उत्तम आनंद मौत मामले में अब सीबीआई जांच करेगी. झारखंड सरकार ने इस मामले में जांची की सिफारिश कर दी है. पिछले कई दिनों से यह कयास लगाया जा रहा था कि यह मामला सीबीआई को दे दिया जाएगा.

रांची: धनबाद एडीजे उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) की मौत के मामले की जांच सीबीआई (CBI) करेगी. जज आनंद हत्याकांड (Judge Uttam Anand Murder Case) जांच को लेकर कई दिनों से यह कयास लगाया जा रहा था कि यह सीबीआई को दे दिया जाएगा. आखिरकार इस कयास पर विराम लगाते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई. झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने जज उत्तम आनंद की मौत की सीबीआई जांच (CBI inquiry of Judge Uttam Anand) के लिए अपनी अनुशंसा कर दी है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पर अपनी सहमति जता दी है.

स्पेशल एसआईटी कर रही जांच
इधर, जज उत्तम आनंद मौत (Judge Uttam Anand Death) की जांच को मुकाम तक पहुंचाने के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) ने एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. जबकि बोकारो आईजी और धनबाद एसएसपी भी एसआईटी में शामिल हैं. अभी तक यह एसआईटी मामले की जांच में लगी हुई है.

अब तक क्या हुई है कार्रवाई
जज आनंद मौत मामले में धनबाद पुलिस (Dhanbad Police) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी लखन कुमार वर्मा और राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया था. लखन कुमार वर्मा की गिरफ्तारी झारखंड के गिरिडीह जिले से हुई थी. जबकि राहुल वर्मा को धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था. वहीं जिस ऑटो से वारदात को अंजाम दिया गया था वह ऑटो भी गिरिडीह से बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- धनबाद जज मौत मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सात दिन के अंदर डीजीपी और मुख्य सचिव सौंपें रिपोर्ट

लखन वर्मा ने मारी थी टक्कर
गिरफ्तारी के बाद लखन वर्मा ने पुलिस के पूछताछ में बताया था कि ऑटो वही चला रहा था और जज को उसने ही ठोकर मारी थी. हालांकि एसआईटी अभी तक यह जानकारी नहीं हासिल कर पाई है कि आखिर लखन वर्मा ने जज उत्तम आनंद को ऑटो से धक्का क्यों मारा. एसआईटी की टीम लगातार लखन और राहुल वर्मा से पूछताछ कर रही है. लेकिन अभी तक किसी ठोस नतीजे पर एसआईटी नहीं पहुंची है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई जगहों पर जख्म की बात, सिर पर चोट से मौत
एसआईटी को मेडिकल बोर्ड के द्वारा किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी मिल गई है. पोस्टमार्टम में चोट को मृत्यु के पूर्व का बताया गया है. वहीं, मौत की वजह किसी लोहे की चीज से प्रहार की वजह से सिर में खून के जमने को बताया गया है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी गई थी. यह भी पुलिस को भेजा गया है. जज की छाती के मध्य और नीचे के हिस्से में भी चोट के निशान मिले हैं.

ये भी पढ़ें - दिवंगत जज उत्तम आनंद के परिजनों ने सीएम से की मुलाकात, दो दिन पहले हुई थी संदिग्ध मौत

ऐसे हुई थी मौत

धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश (District and Sessions Judge) उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान उन्हें एक ऑटो ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. उत्तम आनंद चर्चित रंजय हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे. ये पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Last Updated :Jul 31, 2021, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.