ETV Bharat / bharat

Jharkhand News: जमशेदपुर की एनसीसी कैडेट रूस में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व, अदिति का सेंट पीटर्सबर्ग कैंप के लिए हुआ चयन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 4:39 PM IST

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट अदिति कुमारी ने फिर से विश्वविद्यालय के साथ पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है. अदिति अब रूस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. आरडीसी कैंप के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में अदिति को यह सफलता मिली है. अदिति की उपलब्धि पर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो अंजिला गुप्ता ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं.

NCC Cadet Aditi Will Represent India In Russia
NCC Cadet Aditi Will Represent India In Russia

जमशेदपुर: एनसीसी कैडेट्स की प्रतिभाओं को लगातार तराश रही जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो अंजिला गुप्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट अदिति कुमारी ने विभिन्न कैंप की प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त की है और दो बार बेस्ट कैडेट चुनी गई हैं. एक बार तो गणतंत्र दिवस को कर्तव्य पथ के लिए हुई प्रतियोगिता में बेस्ट कैडेट चुनी गई थीं. अब दूसरी बार अदिति ने आरडीसी कैंप के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में सफलता प्राप्त किया है. अदिति भारत को रूस में रिप्रेजेंट करेंगी. प्रोग्राम के तहत देश के 10 कैडेट्स का चयन हुआ है. जिसमें अदिति भी शामिल हो गई हैं. बिहार एवं झारखंड राज्य से चयनित होने वाली अदिति एकमात्र कैडेट हैं.

ये भी पढ़ें-Jamshedpur News: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी का दूसरा दीक्षांत समारोह, मंत्री चंपई सोरेन को मानद डॉक्टरेट की मिली उपाधि, 21 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति ने जतायी खुशीः जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो अंजिला गुप्ता ने पूरे विश्वविद्यालय परिवार की ओर से अदिति और यूनिवर्सिटी की सीटीओ प्रीति को बधाई और शुभकामनाएं दिया है. कुलपति ने कहा कि यह वास्तव में यूनिवर्सिटी के लिए गर्व का पल है कि हमारी छात्रा अब देश की एसेट कैडेट हैं. अदिति कुमारी पूरे देश में 10 चयनित कैडेट्स में से एक हैं और झारखंड राज्य की एकमात्र कैडेट हैं.बताते चलें कि एनसीसी प्रतिवर्ष यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करती है. आरडीसी कैंप में आयोजित इस प्रतियोगिता में अदिति ने सफलता हासिल की थी. उस सफलता का वास्तविक स्वरूप अब सामने आया है, जब उन्हें रूस के सेंट पीटर्सबर्ग कैंप के लिए चुन लिया गया है.

अदिति रूस में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्वः अदिति पूरे भारत में उन 10 खुशकिस्मत कैडेट्स में से हैं जिन्हें रूस में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. वाइइपी प्रतियोगिता प्रतिवर्ष 17 देशों जिसमें भारत, रूस, मंगोलिया आदि हैं के बीच कोलेब्रेशन के द्वारा एक-दूसरे के यहां कैडेट्स के आने-जाने और सामूहिक सैन्य और नेतृत्व कौशल हेतु अभ्यास का मार्ग प्रशस्त करता है. इससे पूर्व अदिति का चयन कर्तव्य पथ दिल्ली के 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के लिए बेस्ट कैडेट के लिए भी चुका है. उस समय की भांति इस बार भी अदिति बिहार और झारखंड की एकमात्र कैडेट हैं, जिन्हे रूस में आयोजित कैंप में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.